DELHI. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फोन पर बातचीत की, बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने भारत से 'शांति फार्मूले' को लागू करने के लिए समर्थन मांगा है, जेलेंस्की ने G-20 में भारत की अध्यक्षता के लिए पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी है। वहीं, पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों को अपने मतभेदों का स्थायी समाधान खोजने के लिए बातचीत और कूटनीति पर वापस लौटना चाहिए।
जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा धन्यवाद
इस मसले पर जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा, मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की और G-20 की सफल अध्यक्षता की कामना की। इसी मंच पर मैंने शांति फार्मूले की घोषणा की और अब मैं इसे लागू करने में भारत की भागीदारी की उम्मीद करता हूं। मैंने मानवीय सहायता और संयुक्त राष्ट्र में समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।''
जेलेंस्की ने रखे थे शांति फार्मूले के 10 बिंदु
जेलेंस्की ने बाली में हुई G-20 समिट में वर्चुअल संबोधन के दौरान 10 पॉइंट का 'शांति फॉर्मूला' सबके सामने रखा था, इसमें उन्होंने युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देना, यूक्रेन से रूसी सैनिकों की वापसी और देश की क्षेत्रीय अखंडता को बहाल करने की बात रखी थी। इतना ही नहीं उन्होंने ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और परमाणु सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की थी।
पीएम मोदी ने भारतीय छात्रों की शिक्षा बिंदु उठाया
पीएमओ के अनुसार, पीएम मोदी ने अपील की है कि यूक्रेन प्रशासन भारतीय छात्रों की जो युद्ध की शुरुआत में लौट आए थे कि शिक्षा की व्यवस्था करें, पीएम मोदी ने यूक्रेन में मानवीय मदद जारी रखने का भी भरोसा दिलाया है।