PATNA. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 13 मई से बिहार में कथा शुरु होने जा रही है। इस आयोजन को लकेर आयोजन को लेकर बजरंग दल, वीएचपी, आरएसएस, और बीजेपी कार्यकर्ताओं की तैयारी जोर-शोर से जारी है। वहीं बिहार के मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने DSS (धर्म निरपेक्ष सेवक संघ) बना लिया है। बताया जा रहा है कि यदि कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू-मुस्लिम को बांटने वाली बात कही DSS उन्हें रोकेगा।
13 से 17 मई तक आयोजन
आपको बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में 13 मई से 17 मई तक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दरबार लगाएंगे। पटना से 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर के तेरत गांव में इस दरबार का आयोजन होगा। इस दौरान प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक हनुमंत कथा और भजन संध्या का आयोजन होगा। हर दिन आयोजन में तीन लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार में हर दिन तीन घंटे भक्तों की अर्जियां सुनेंगे। 15 मई को यहां दिव्य दरबार का आयोजन रखा गया है।
'समाज को तोड़ने की बात करने से रोकेंगे'
बिहार में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दौरे को लेकर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर वह पटना आ रहे होंगे तो उन्हें पटना एयरपोर्ट से ही वापस लौट जाना पड़ेगा। तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह बिहार आकर हिंदू-मुसलमान भाई को आपस में लड़वाने का काम करेंगे तो अनुमति नहीं मिलेगी, हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई भाई-भाई का संदेश देंगे, तभी पटना में एंट्री मिलेगी और भव्य रूप से स्वागत होगा।
धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ दर्ज हैं कई शिकायतें
आपको बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अकसर अपने दरबार में हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं, वहीं उदयपुर में पिछले दिनों उन पर दो समुदाय के बीच नफरत फैलाने के आरोप में केस भी दर्ज किया गया था। हाल ही में हाल ही में उनके एक बयान को लेकर उज्जैन, सीहोर, कटनी, महेश्वर, ललितपुर समेत कई जगहों में कलचुरी और कई अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल रखा है। शास्त्री ने भगवान सहस्रबाहु को लेकर अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किए गए।