मोदी का युवाओं को तोहफा, 71 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, PM ने बांटे अपॉइंटमेंट लेटर, इन विभागों में मिलेगी जॉब 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मोदी का युवाओं को तोहफा, 71 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, PM ने बांटे अपॉइंटमेंट लेटर, इन विभागों में मिलेगी जॉब 

NEW DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं का बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने मंगलवार (16 मई) को 22 राज्यों के 45 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले के तहत 71 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे। इसमें क्लर्क से लेकर सरकारी टीचर के पदों पर भर्ती की गई है। साथ ही इनमें अकेले रेलवे विभाग के 50 हजार नवनियुक्त कर्मी शामिल हैं। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। पीएम ने अपॉइंटमेंट लेटर देने के बाद युवाओं को संबोधि​त किया। मोदी ने कहा कि ये युवाओं के कड़ी मेहनत और सफलता का प्र​तीक है कि 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों में सरकारी भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने और नौकरी देने में केंद्र सरकार ने प्रतिबद्धता दिखाई है। 



भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ



पीएम मोदी ने नवनियुक्त कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने रोजगार के नए अवसरों का निर्माण किया है। 9 सालों में केंद्र सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निपष्क्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू भी खत्म हो गए हैं। इन सारे प्रयासों से भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है। 16 मई 2014 को नौ साल पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तब पूरे देश में जोश और उमंग की लहर थी। इन नौ सालों के दौरान सरकार ने रोजगार के नए अवसरों का निर्माण किया। बीते नौ साल में सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडेचर में 34 हजार लाख करोड़ रुपए खर्च किए। इन रुपयों से देश का नवनिर्माण हो रहा है। 



ये खबर भी पढ़िए....






71 हजार युवाओं को बांटे अप्वॉइंटमेंट लेटर



71 हजार युवाओं की भर्ती केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में की गई है, जिसे अप्वॉइंटमेंट लेटर ​बांटे जा चुके हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ये भी ये भर्तियां की गई है। अपॉइंटमेंट लेटर नवनियुक्त कर्मचारियों को दिए गए हैं। रोजगार मेले को लेकर पीएम ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। 



10 लाख नौकरी देने का रखा लक्ष्य



अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने देश में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। देश के 45 जगहों पर आयोजित किए गए रोजगार मेला के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। रोजगार मेला एक साथ युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की एक खास पहल है। यह युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्टीय विकास में भागीदारी के लिए अच्छा अवसर पैदा करेगा।



इन विभागों में मिली नियुक्ति



देश भर सरकारी विभागों में चयनित कर्मचारी भारतीय डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी, लोवर डिविजन क्लर्क, सब डिविजन अधिकारी, टैक्स असिस्टेंस, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, फायरमैन, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाचार्य, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक प्रोफेसर जैसे कई पदों पर इनकी भर्तियां की जा रही हैं।


Modi distributed appointment letter Modi government big gift क्लर्क से लेकर सरकारी टीचर की भर्ती युवाओं को मिली सरकारी नौकरी सरकारी नौकरी government job मोदी ने बांटे अपॉइंटमेंट लेटर मोदी सरकार की बड़ी सौगात recruitment from clerk to government teacher youth got government job
Advertisment