CBI के स्थापना दिवस पर मोदी बोले- आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे, वे बहुत ताकतवर, कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
CBI के स्थापना दिवस पर मोदी बोले- आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे, वे बहुत ताकतवर, कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए

NEW DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 1 अप्रैल को सीबीआई के 60वें स्थापना समारोह में जबरदस्त टिप्पणी की है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि आपको (सीबीआई) को रुकना नहीं है।  मैं जानता हूं कि आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं, वे बहुत ताकतवर लोग हैं। बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे किसी राज्य की सत्ता का हिस्सा हैं, लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है। कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। पीएम ने सीबीआई के काम की तारीफ करते हुए कहा कि देश की जनता को सीबीआई पर भरोसा है, उसने अपने कार्यकाल में लोगों को भ्रष्टाचार से निपटने की एक उम्मीद दी है। सीबीआई पर लोगों का इस कदर भरोसा है कि उससे (सीबीआई) जांच की मांग को लेकर आंदोलन करते हैं। 



पीएम ने किया सीबीआई का ट्वीटर अकाउंट लॉन्च



पीएम मोदी ने सोमवार, 1 अप्रैल को दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के डायमंड जुबली समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का उद्घाटन किया। पीएम ने सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह पर डाक टिकट और एक स्मृति सिक्का भी जारी किया। इस दौरान सीबीआई का ट्वीटर अकाउंट भी लॉन्च किया गया।  



ये भी पढ़ें...






बड़ी रकम लेकर भागने वालों की संपत्ति जब्त की



पीएम मोदी ने कहा कि सीबीआई ने अपने काम से आम लोगों को एक उम्मीद और ताकत दी है। न्याय के एक ब्रांड के रूप में सीबीआई ने खुद को स्थापित किया है। सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह में पीएम ने कहा कि सीबीआई जैसे पेशेवर और काबिल संस्थानों के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में बैंक फ्रॉड से लेकर अन्य तमाम मामले हुए हैं। हमने उन पर लगाम कसी है और देश से बड़ी रकम लेकर भागने वालों की संपत्ति को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई के पास जिम्मेदारी है कि वह देश को भ्रष्टाचार मुक्त बना दे। पीएम ने कहा कि पहले योजनाओं में लूट होती थी, जिसे हमने रोका है। कुछ लोग बैंकों से लूटकर भाग गए, उन लोगों की संपत्ति जब्त की है। आम लोग ना तो किसी के साथ गलत करना चाहते हैं और ना झेलना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सीबीआई को यह लक्ष्य तय करने चाहिए कि आप अगले 15 साल में क्या करेंगे और 2047 तक के लिए आपका क्या प्लान होगा।



पीएम मोदी ने क्या लालू यादव फैमिली पर निशाना साधा?



पीएम के सीबीआई से यह कहने कि आप जिन लोगों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं, वे बेहद ताकतवर लोग हैं, लेकिन रुकना नहीं है। का इशारा, लालू प्रसाद यादव परिवार की ओर माना जा रहा है। पीएम का कहना कि आप जिन लोगों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे सत्ता में रहे हैं और आज भी किसी राज्य की सत्ता में बैठे हैं। उनकी इस टिप्पणी को भी लालू यादव फैमली के खिलाफ लैंड फॉर जॉब स्कैम में चल रही सीबीआई  की जांच से जोड़कर देखा जा रहा है।


PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Modi targets opposition Modi said Modi CBI Modi CBI Foundation Day मोदी बोले मोदी सीबीआई मोदी विपक्ष पर निशाना मोदी सीबीआई स्थापना दिवस