पीएम इंटर्नशिप योजना : बंद होने वाले हैं रजिस्ट्रेशन, जल्द करें आवेदन

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने का यह आखिरी मौका है। जिन युवाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Apply without
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने का यह आखिरी मौका है। जिन युवाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस योजना के तहत 12वीं पास युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा।

इस योजना की लास्ट डेट

इस योजना का लक्ष्य पांच साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इनमें सबसे ज्यादा अवसर गैस, तेल और ऊर्जा क्षेत्र में हैं। इसके बाद ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में इंटर्नशिप के अवसर हैं। एक उम्मीदवार अधिकतम 5 इंटर्नशिप विकल्प चुनकर आवेदन कर सकता है। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2024 को बंद हो जाएगी।

हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी

चयनित प्रशिक्षुओं को 5 हजार रुपए मासिक वजीफा मिलेगा। केंद्र सरकार 4 हजार 500 रुपए का योगदान देती है, जबकि कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड से 500 रुपए जोड़ती हैं। प्रशिक्षुओं को 6 हजार रुपए का एकमुश्त अनुदान भी मिलेगा।

ये ऑप्शन चुन सकते हैं उम्मीदवार

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप की अवधि एक वर्ष (12 महीने) होगी। इस योजना का उद्देश्य पांच साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इनमें सबसे ज्यादा अवसर गैस, तेल और ऊर्जा क्षेत्र में हैं। इसके बाद ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में इंटर्नशिप के अवसर हैं। एक उम्मीदवार अधिकतम 5 इंटर्नशिप विकल्प चुनकर आवेदन कर सकता है।

योग्यता

12वीं के बाद ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 24 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार आवेदन न करें। जिन युवाओं के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक है या परिवार के किसी सदस्य के पास स्थायी सरकारी नौकरी है या उन्होंने IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे बड़े संस्थानों से स्नातक किया है, वे आवेदन नहीं कर सकते।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

आधार कार्ड
शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटो

ऐसे करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
अपनी डिटेल्स दर्ज करके अकाउंट क्रिएट करें।
मांगी गई जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अपने आवेदन की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और समय सीमा से पहले इसे जमा करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

job news सरकारी नौकरी government jobs पीएम इंटर्नशिप स्कीम PM Internship Scheme 2024