/sootr/media/media_files/2025/09/16/pm-modi-11-years-2025-09-16-20-24-32.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/16/prime-minister-jan-dhan-yojana-1-2025-09-16-20-25-48.jpg)
प्रधानमंत्री जन धन योजना
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को की गई थी। इसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को हुआ। इस योजना का उद्देश्य वंचित वर्गों को वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराना है।
/sootr/media/media_files/2025/09/16/prime-minister-2025-09-16-20-26-41.jpeg)
संसद आदर्श ग्राम योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना का शुभारंभ किया। यह योजना लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में शुरू हुई।
/sootr/media/media_files/2025/09/16/pm-modi-2025-09-16-20-27-37.jpeg)
मेक इन इंडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2014 को 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की शुरुआत की। इसका उद्देश्य देश में निर्माण को बढ़ावा देना और भारत को वैश्विक निवेश, निर्माण, संरचना और अभिनव प्रयोगों का केंद्र बनाना है।
/sootr/media/media_files/2025/09/16/pm-modi-2025-09-16-20-29-18.webp)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल, 2015 को की थी। इसका उद्देश्य उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराना है। 20 लाख रुपए तक के ऋण 'तरुण' श्रेणी के तहत उन उद्यमियों को मिलते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/16/pm-modi-2025-09-16-21-11-08.webp)
डिजिटल इंडिया
डिजिटल इंडिया की शुरुआत 1 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। यह पहल एक ऐसे भारत की कल्पना करती है, जहां तकनीक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करती है।
/sootr/media/media_files/2025/09/16/startups-india-2025-09-16-21-12-57.webp)
स्टार्टअप इंडिया
स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की प्रमुख पहल है। इस योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने 16 जनवरी, 2016 को की थी। इसका उद्देश्य देश में स्टार्टअप्स और नए विचारों के लिए मजबूत इकोसिस्टम बनाना है।
/sootr/media/media_files/2025/09/16/pm-modi-2025-09-16-21-15-18.jpeg)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को एलपीजी उपलब्ध कराना है। यह योजना उनके स्वास्थ्य की रक्षा करती है।
/sootr/media/media_files/2025/09/16/pm-modi-2025-09-16-21-30-00.jpg)
नोटबंदी का फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का फैसला किया। इस फैसले ने देश के नागरिकों को गहरे प्रभावित किया। नोटबंदी के बाद एटीएम से एक बार में केवल दो हजार रुपये ही निकल पा रहे थे।
/sootr/media/media_files/2025/09/16/pm-modi-2025-09-16-21-32-59.jpeg)
आयुष्मान भारत योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को की थी। इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद करना है।
/sootr/media/media_files/2025/09/16/pm-modi-2025-09-16-21-33-54.jpg)
पीएम मोदी के कार्यकाल में हटी धारा 370
पीएम मोदी के कार्यकाल में 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को हटाया गया। इस कदम से जम्मू और कश्मीर में शासन, बुनियादी ढांचे और नागरिक भागीदारी में बड़ा बदलाव आया।
/sootr/media/media_files/2025/09/16/pm-modi-kisan-samman-2025-09-16-21-35-47.jpg)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 24 फरवरी 2019 को की थी। यह योजना दिसंबर 2018 से प्रभावी थी। इसके तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है।
/sootr/media/media_files/2025/09/16/pm-modi-2025-09-16-21-37-19.jpg)
स्वच्छ भारत अभियान
स्वच्छ भारत अभियान की आधिकारिक शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को राजघाट, नई दिल्ली में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद झाड़ू लगाई और सड़क की सफाई की।
/sootr/media/media_files/2025/09/16/pm_modi-1-2025-09-16-21-38-44.webp)
जीएसटी रिफॉर्म्स की घोषणा
प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये रिफॉर्म्स दिवाली तक तोहफा बन जाएंगे। सामान्य मानवीय की जरूरत वाले टैक्स भारी मात्रा में कम किए जाएंगे।