BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून के प्रस्तावित भोपाल दाैरे काे देखते हुए बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और लाल परेड ग्राउंड के आसपास दोपहर 2 बजे ट्रैफिक व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। पीएम मोदी सुबह करीब 9.50 बजे भाेपाल आएंगे। यहां वे दो कार्यक्रमाें में हिस्सा लेने के बाद दोपहर एक बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन एवं बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी हेलीपैड पर जाने के लिए व्यवस्था की गई है। बागसेवनियां थाने से मानसरोवर तिराहा तक एवं बोर्ड ऑफिस चौराहे से बागसेवनियां थाना तिराहा तक आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
इन रास्तों पर प्रवेश प्रतिबंधित
- भारी वाहन, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा व बोर्ड ऑफिस चौराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
यात्री बसों के रास्ते
होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल की तरफ से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर-3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की तरफ आवाजाही कर सकेंगे। इंदौर से भोपाल की तरफ आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इंदौर, उज्जैन की तरफ से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।गुना, राजगढ़, ब्यावरा की तरफ से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड की तरफ आवाजाही कर सकेंगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।
रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए रास्ते
- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरफ आने-जाने वाली गाड़ियां सुबह 7 बजे से 12 बजे तक नहीं जा सकेंगे। प्लेटफार्म नम्बर- 1 की तरफ से स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा। सिर्फ प्लेटफार्म नम्बर- 5 से स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। बोर्ड ऑफिस की तरफ से आवाजाही करने वाली गाड़ी गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टैंड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर- 5 का इस्तेमाल कर सकेंगी।
ये रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे
वहीं रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं भारत टॉकीज से कंट्रोल रूम तिराहा तक पूरी तरह बंद रहेगा। रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीवीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।