नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमा भाई की प्रधानमंत्री से भावुक अपील, बोले- देश के लिए बहुत करते हो, थोड़ा आराम भी किया करो

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमा भाई की प्रधानमंत्री से भावुक अपील, बोले- देश के लिए बहुत करते हो, थोड़ा आराम भी किया करो

AHMEDABAD. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिसंबर को अहमदाबाद में वोट डालने के लिए पहुंचे। वह वोट डालने के लिए 200 मीटर पैदल चले। लाइन में खड़े हुए और उसके बाद वोट डाला। यहां से कुछ ही दूरी पर रहने वाले अपने बड़े भाई के घर भी पीएम मोदी पहुंचे। यहां भी वे पैदल ही पहुंच गए। मोदी को देखकर उनके भाई सोमा भाई मोदी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे भावुक हो गए। सोमाभाई ने पीएम मोदी से बातें कीं। कुछ देर यहां ठहरने के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जब मीडिया ने सोमाभाई से बात की तो वह इस दौरान भी भावुक नजर आए। सोमाभाई मोदी ने मीडिया से कहा कि 2014 के बाद केंद्र ने जिस तरह का काम किया है, उसे लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते। मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए। 




— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022



पीएम मोदी ने किया मतदान



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपना वोट डाला है। गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में राज्य के 14 जिलों की 93 सीट पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। पीएम मोदी अहमदाबाद शहर के रानीप इलाके में निशान हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे वोट डालने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया।



पीएम मोदी की मां ने डाला वोट



पीएम मोदी की मां हीरा बेन ने गांधीनगर में वोट डाला। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे पंकज मोदी और उनका परिवार था। हीरा बेन 100 साल की हैं। इससे पहले 4 दिसंबर को पीएम मोदी अपनी मां से मुलाकात करने के लिए गांधीनगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मां का आशीर्वाद भी लिया था। इससे पहले पीएम मोदी ने निशान पब्लिक स्कूल में अपना वोट डाला। पीएम मोदी ने आम जनता की तरह कतार में लगकर मतदान किया। इसके बाद पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं दिल्ली, गुजरात और हिमाचल की जनता को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने लोकतंत्र के इस उत्सव में उत्साह से हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देने चाहता हूं, जिन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव कराया। उधर, पीएम मोदी की झलक पाने के लिए लोग सुबह से ही पोलिंग बूथ के पास पहुंच गए थे।

 


सोमाभाई मोदी से मिले प्रधानमंत्री पीएम मोदी की बड़े भाई से मुलाकात अहमदाबाद पहुंचे नरेंद्र मोदी Gujarat elections Prime Minister meets Somabhai Modi PM Modi meets elder brother Narendra Modi arrives in Ahmedabad गुजरात चुनाव