/sootr/media/media_files/2025/08/31/80-2025-08-31-18-57-29.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/08/31/80-2025-08-31-18-17-33.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी का चीन दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की जापान यात्रा के बाद शनिवार को चीन पहुंचे हैं, जहां वे SCO समिट में भाग लेंगे। यह उनका सात साल बाद चीन का पहला दौरा है, और इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करना है।
/sootr/media/media_files/2025/08/31/80-2025-08-31-18-21-03.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के तियानजिन पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने उनका रेड कार्पेट पर शानदार स्वागत किया। भारतीय समुदाय ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए, जो उनके प्रति श्रद्धा और प्रेम को दर्शाते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/08/31/80-2025-08-31-18-26-34.jpg)
चीन में SCO समिट
चीन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक SCO समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल होंगे। ( SCO समिट में मोदी) यह समिट सदस्य देशों के बीच सुरक्षा, व्यापार और राजनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने का एक अहम अवसर है।
/sootr/media/media_files/2025/08/31/80-2025-08-31-18-28-19.jpg)
भारत चीन के रिश्ते में सुधार
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, पीएम मोदी की यह यात्रा चीन और भारत के रिश्तों को सुधारने का एक अहम मौका साबित हो सकती है। यह दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और द्विपक्षीय बातचीत को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है।
/sootr/media/media_files/2025/08/31/80-2025-08-31-18-30-12.jpg)
आतंकवाद पर चर्चा
SCO समिट के दौरान भारत आतंकवाद के मुद्दे पर सदस्य देशों का समर्थन हासिल करने की कोशिश करेगा, खासकर पाकिस्तान की मौजूदगी में। भारत आतंकवाद के खिलाफ एक साझा रणनीति बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएगा।
/sootr/media/media_files/2025/08/31/80-2025-08-31-18-32-11.jpg)
मोदी और जिनपिंग की पिछली मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आखिरी मुलाकात अक्टूबर 2024 में रूस में ब्रिक्स समिट के दौरान हुई थी। इस बैठक में दोनों नेताओं ने सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने पर सहमति जताई थी।
/sootr/media/media_files/2025/08/31/80-2025-08-31-18-43-12.jpg)
एक मंच पर पीएम मोदी-पुतिन और जिनपिंग
पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रुस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस बैठक में तीनों नेता अपने-अपने देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने और सहयोग बढ़ाने के लिए अहम योजनाओं पर चर्चा करेंगे, जिससे वैश्विक स्तर पर सहयोग को मजबूती मिलेगी।
/sootr/media/media_files/2025/08/31/80-2025-08-31-18-42-50.jpg)
Hongqi L5 कार
चीन के तियानजिन शहर में SCO समिट के दौरान चीन सरकार ने पीएम मोदी का खास अंदाज में स्वागत किया। उन्हें चीन की प्रसिद्ध कार Hongqi L5 दी गई, जो एक प्रतीकात्मक और महत्वपूर्ण गाड़ी मानी जाती है।