देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया, दिसंबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.69% हुई

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया, दिसंबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.69% हुई

भोपाल. देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया, दिसंबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.69% हुई, एमपी में मनेगा प्राण प्रतिष्ठा उत्सव सहित शुक्रवार की बड़ी खबरें....

पीएम ने देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज का उद्घाटन किया

21.8 किमी लंबा ब्रिज मुंबई-नवी मुंबई को जोड़ेगा; 2 घंटे का सफर 20 मिनट में पूरा होगा। दिसंबर 2016 में मोदी ने इस पुल की आधारशिला रखी थी। पुल की कुल लागत 17 हजार 843 करोड़ रुपए है।

दिसंबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.69% हुई

भारत की रिटेल महंगाई दिसंबर में बढ़कर 5.69% पर पहुंच गई है। नवंबर में यह 5.55% रही थी। वहीं अक्टूबर में रिटेल महंगाई 4.87% रही थी। खाने-पीने के सामान की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ी है।

राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बदली जगह

कांग्रेस की न्याय यात्रा मणिपुर की राजधानी इम्फाल की जगह अब 34 किलोमीटर दूर थौबुल से शुरू होगी। कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार की शर्तों की वजह से ये बदलाव किया है।

एमपी में मनेगा प्राण प्रतिष्ठा उत्सव

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एमपी सरकार ने 16 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा जारी की है। इसके तहत प्रदेश के महानगरों से लेकर गांव- कस्बे, मोहल्ले तक में कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।

आडवाणी ने लिखा- मंदिर के लिए नियति मोदी को चुना

नियति ने तय किया था कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जाएगा और उसने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना। राम मंदिर आंदोलन में सबसे आगे रहे भाजपा के दिग्गज भाजपा नेता नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राष्ट्र धर्म पत्रिका के विशेष संस्करण में लिखे अपने लेख में ये बातें कही है।


India's longest Sea Bridge लालकृष्ण आडवाणी का राष्ट्र धर्म पत्रिका लेख मुंबई-नवी मुंबई सी-ब्रिज सी-ब्रिज का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया भारत का सबसे लंबा सी-ब्रिज लालकृष्ण आडवाणी Rashtra Dharma Patrika article by LK Advani Mumbai-Navi Mumbai Sea Bridge LK Advani Sea Bridge inaugurated by PM Modi