/sootr/media/media_files/beA1eXa5fSuqcHS9GYwl.jpg)
G 7 summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपुलिया में आयोजित ग्रुप ऑफ सेवन ( जी-7 ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली पहुंच गए हैं। अपुलिया के ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर इटली में भारत के राजदूत वाणी राव और अन्य अधिकारियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। मैक्रों, सुनक, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से पीएम मोदी ने मुलाकात की ( PM Modi met Italy's PM Georgia Meloni ) है। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।
पीएम मोदी आउटरीच सत्र में भाग लेंगे
पीएम मोदी इटली ( PM Modi Italy ) की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर आज जी-7 शिखर सम्मेलन ( G-7 summit ) के आउटरीच सत्र में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम कई विश्व नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान अमेरिका खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू का मुद्दा उठा सकता है।
11 विकासशील देशों के नेताओं को किया आंमत्रित
जी7 में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं। इटली जी-7 (सात देशों के समूह) शिखर सम्मेलन की वर्तमान में अध्यक्षता और मेजबानी कर रहा है। भारत के अलावा इटली ने अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 11 विकासशील देशों के नेताओं को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, यूरोपीय संघ जी-7 का सदस्य नहीं है, लेकिन यह वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेता है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें