मेरे जीवन का हर पल देश को समर्पित...कन्याकुमारी में ध्यान के बाद PM मोदी ने हाथों से लिखी चिट्ठी

मोदी ने कहा कि शिला स्मारक पर यह साधना मेरे जीवन के सबसे अविश्वसनीय क्षणों में से एक है। मां भारती के चरणों में बैठकर, मैं आज एक बार फिर अपना संकल्प दोहराता हूं कि मेरे जीवन का हर पल और मेरे शरीर का हर कण हमेशा राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित रहेगा।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
PM Modi Meditation
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना की। वे 30 मई की शाम को कन्याकुमारी पहुंचे थे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने विजिटर बुक में एक मैसेज लिखा। इसमें उन्होंने लिखा- मेरे जीवन का हर पल देश को समर्पित होगा। ( PM Modi letter )

PM मोदी का संदेश 

मुझे भारत के सबसे दक्षिणी सिरे कन्याकुमारी पर स्थित विवेकानन्द रॉक मेमोरियल का दौरा करने पर एक दिव्य और असाधारण ऊर्जा का अनुभव हो रहा है। इस स्मारक पर, देवी पार्वती और स्वामी विवेकानन्द ने तपस्या की थी। बाद में, एकनाथ रानाडे ने स्थापना करके स्वामी विवेकानन्द के विचारों को जीवन में लाया। यह स्थान एक स्मारक के रूप में है। ( PM Modi Meditation )

letter5

चिट्ठी में किया स्वामी विवेकानन्द का जिक्र

पीएम मोदी ने आगे लिखा- आध्यात्मिक पुनर्जागरण के अग्रदूत स्वामी विवेकानन्द मेरी प्रेरणा, मेरी ऊर्जा का स्रोत और मेरे अभ्यास की नींव रहे हैं। पूरे देश में यात्रा करने के बाद, स्वामी विवेकानन्द ने इसी स्थान पर ध्यान किया, जहां उन्हें एक नई दिशा मिली भारत का पुनरुत्थान। यह मेरा सौभाग्य है कि आज, इतने वर्षों के बाद, जब स्वामी विवेकानन्द के मूल्य और आदर्श उनके सपनों के भारत को आकार दे रहे हैं, तो मुझे भी इस पवित्र स्थान पर अभ्यास करने का अवसर दिया गया है।

मेरे शरीर का हर कण देश के नाम

रॉक मेमोरियल पर यह अभ्यास मेरे जीवन के सबसे अविश्वसनीय क्षणों में से एक है। मां भारती के चरणों में बैठकर, मैं आज एक बार फिर अपना संकल्प दोहराता हूं कि मेरे जीवन का हर पल और मेरे शरीर का हर कण हमेशा राष्ट्र की सेवा, राष्ट्र की प्रगति और उसके लोगों के कल्याण के लिए समर्पित रहेगा। मैं भारत माता को अनगिनत बार नमन करता हूं।

 

thesootr links

 

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

जीवन राष्ट्र को समर्पित PM Narendra Modi PM Modi Meditation PM Modi letter