NCC के 75वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी बोले- जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
NCC के 75वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी बोले- जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे

NEW DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 75वें स्थापना दिवस पर 28 जनवरी, शनिवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में भाग लिया। रैली में मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे। आज का भारत भी अपने सभी युवा साथियों को वो मंच देने का प्रयास कर रहा है, जो आपके सपने को पूरा कर सके। देश को किसी न किसी बहाने बांटने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ये लोग कामयाब नहीं होंगे। एकता का मंत्र ही भारत को वैभव प्राप्त कराने का एकमात्र उपाय है। बता दें एनसीसी इस साल अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है।




— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2023



75 रुपए का एक स्मारक सिक्का किया जारी



कार्यक्रम के दौरान पीएम ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक 75 रुपए का एक स्मारक सिक्का जारी किया। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में एनसीसी भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इन वर्षों में एनसीसी का जिन लोगों ने प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि, आप एनसीसी कैडेट के रूप में भी और देश के युवा के रूप में भी एक अमृत पीढ़ी का नेतृत्व करते हैं। ये अमृत पीढ़ी आने वाले 25 वर्षों में देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। भारत के युवाओं के लिए यह नए अवसरों का समय है। हर कोई भारत की बात कर रहा है, कह रहा है ‘भारत का समय आ गया है’। इसका श्रेय भारत के युवाओं को दिया जा सकता है। 



हिंदुस्तान के कोने-कोने में यह कार्यक्रम याद रखा जाएगा



देश के विकास में एनसीसी की क्या भूमिका है, ये हमने देखा है। पीएम ने कहा कि आज इस समय मेरे सामने जो एनसीसी में कैडेट हैं, वो तो और विशेष हैं। विविधताओं से भरी हुई मगर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मूल मंत्र को हिंदुस्तान के कोने-कोने में लेकर जाने वाला ये कार्यक्रम हमेशा-हमेशा याद रहेगा। 


Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75th Foundation Day of NCC commemorative coin of 75 rupees released एनसीसी का 75वें स्थापना दिवस 75 रुपए का स्मारक सिक्का जारी