पीएम मोदी ने टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर बाघों का नया आंकड़ा जारी किया; देश में अब हुए 3167 बाघ, 200 की बढ़ोतरी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने पर बाघों का नया आंकड़ा जारी किया; देश में अब हुए 3167 बाघ, 200 की बढ़ोतरी

NEW DELHI. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 9 अप्रैल को कर्नाटक के मैसूर में टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे हाने पर इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस (IBCA) का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने बाघों का नया आंकड़ा जारी किया। जिसके अनुसार साल 2022 में देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है। पहले यह आंकड़ा 2967 का था। इस तरह देश में बाघों की संख्या में 200 की बढ़ोतरी हुई है। पीएम ने इस मौके पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया।



 मोदी ने कहा- यह पूरी दुनिया के लिए गर्व का विषय



 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'देश में बाघों के संरक्षण और उनकी सुरक्षा में प्रोजेक्ट टाइगर ने अग्रणी भूमिका निभाई है। प्रकृति की रक्षा, भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए गर्व का विषय है। भारत ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं और उसी समय दुनिया के 75 प्रतिशत बाघ भारत में निवास करते हैं।



ये भी पढ़ें...






एशियाई शेरों का इकलौता घर भारत



पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में एशियाई शेरों का इकलौता घर भारत है। देश में शेरों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। साल 2015 में देश में 525 शेर थे और 2020 में बढ़कर 675 हो गए हैं। तेंदुओं की संख्या में भी बीते चार साल में 60 फीसदी का उछाल आया है। पीएम ने कहा कि हम एक महत्वपूर्ण समय के साक्षी बन रहे हैं, जब प्रोजेक्ट टाइगर को 50 साल पूरे हो रहे हैं। भारत ने ना सिर्फ बाघों को बचाया बल्कि उन्हें ऐसा इकोसिस्टम दिया, जिससे वह फल-फूल सकें। हमारे पास दुनियाभर की कुल जमीन का सिर्फ 2.4 फीसदी है, लेकिन वैश्विक विविधता में हमारा हिस्सा 8 फीसदी है। मोदी ने कहा कि भारत में दशकों पहले चीते विलुप्त हो गए थे, लेकिन हम चीतों को दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लेकर आए और चीतों को एक देश से दूसरे देश में लाकर बसाने में हमें सफलता मिली है। पीएम ने कहा कि हमारे देश में करीब 30 हजार हाथी हैं और एशियाई हाथियों की दुनिया में सबसे ज्यादा संख्या भारत में है।  



टाइगर रिजर्व बाघों की संख्या नौ से बढ़कर हुई 53



कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि देश में बाघों के संरक्षण की शुरुआत साल 1973 में नौ टाइगर रिजर्व क्षेत्रों के साथ हुई थी। आज इनकी संख्या 53 टाइगर रिजर्व तक पहुंच गई है। इनमें से 23 टाइगर रिजर्व को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली हुई है। बता दें कि साल 1973 में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत की थी। एक अप्रैल को इस प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे हो गए हैं।  इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस के तहत बाघों, शेर, तेंदुए, हिम तेंदुए, जैगुआर, चीता, प्यूमा के संरक्षण पर फोकस किया जाएगा।  


पीएम नरेंद्र मोदी पीएम मोदी टाइगर प्रोजेक्ट इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल PM Modi Tiger Project International Big Cats Alliance PM Narendra Modi 50 years of Tiger Project
Advertisment