NEW DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम कौशल जैसे क्षेत्रों में जितना अव्वल होंगे, हमें उतनी ही सफलता मिलेगी। पीएम मोदी ने शनिवार (11 मार्च) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान' (पीएम विकास) पर पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज का बजट का यह वेबिनार भारत के करोड़ों लोगों के हुनर और उनके कौशल को समर्पित है। इसे लेकर कई सुझाव भी आए हैं। इस बजट को कैसे सार्थक बनाया जाए, इस पर सभी स्टेक होल्डर्स ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि जो चर्चा संसद में होती है जो चर्चा सांसद करते हैं, वैसे ही गहन विचार जनता की ओर से हमें मिला है।
खेती-किसानी के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी महत्वपूर्ण
पीएम मोदी ने कहा कि शहरों में विभिन्न कारीगर हैं जो अपने कौशल से औजार का उपयोग कर अपना जीवन यापन करते हैं। पीएम विश्वकर्मा का फोकस ऐसे एक बिखरे हुए समुदाय की तरफ है। पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज कल्पना को देखें तो गांव के जीवन में खेती किसानी के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं।
ये भी पढ़ें...
स्किल इंडिया मिशन में करोड़ों लोगों को किया प्रशिक्षित
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों और लघु कारोबारों से जुड़े लोगों की मदद करना है। हमने स्किल इंडिया मिशन के तहत करोड़ों लोगों को प्रशिक्षित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लघु स्तर के कारीगर स्थानीय शिल्प के निर्माण और देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।
पीएम मोदी यह भी बोले
यह इवेंट 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की सीरीज का एक हिस्सा है। वेबिनार की इस सीरीज में केंद्र सरकार बजट 2023-24 में की गई घोषणा पर विचारों और सुझावों को इकट्ठा कर रही है, ताकि उन सभी घोषणाओं पर सही दिशा में काम किया जा सके।