व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट बाइडन और वाइफ जिल ने स्वागत किया, प्राइवेट डिनर दिया, पीएम और बाइडन ने एक-दूसरे को गिफ्ट भी दिए

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट बाइडन और वाइफ जिल ने स्वागत किया, प्राइवेट डिनर दिया, पीएम और बाइडन ने एक-दूसरे को गिफ्ट भी दिए

WASHINGTON. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में हैं। 21 जून (बुधवार को) न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में योग करने के बाद वे वॉशिंगटन पहुंचे। व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट जो बाइडन और उनकी वाइफ फर्स्ट लेडी जिल ने उनका स्वागत किया। यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडन ने पीएमं मोदी के लिए व्हाइट हाउस में प्राइवेट डिनर होस्ट किया। इसके मेन्यू में बाइडन के पसंदीदा पास्ता और आइसक्रीम को भी शामिल किया गया। डिनर में मोदी और बाइडेन के अलावा भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) अजीत डोभाल और अमेरिका के NSA जैक सुलीवन भी मौजूद रहे।





PM मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को लैब में बना 7.5 कैरेट का इको-फ्रेंडली ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया। वहीं, राष्ट्रपति बाइडन को मैसूर के चंदन से बना एक खास बॉक्स गिफ्ट किया, जिसे जयपुर के कारीगरों ने बनाया है। इस बॉक्स के अंदर भगवान गणेश की एक मूर्ति और एक दीये के साथ 10 दान मौजूद हैं।





ऐसे हुआ व्हाइट हाउस में मोदी का स्वागत







— ANI (@ANI) June 21, 2023







— ANI (@ANI) June 22, 2023





मोदी अलेक्जेंड्रिया भी गए





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ वर्जीनिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कौशल विकास से जुड़े एक कार्यक्रम में फर्स्ट लेडी के साथ शामिल होना सम्मान की बात है। हमारे लिए कौशल विकास शीर्ष प्राथमिकता है







— ANI (@ANI) June 21, 2023





मोदी के वॉशिंगटन पहुंचने के दौरान बारिश





मोदी का वॉशिंगटन में स्वागत जॉइंट बेस एंड्रयूज पर फ्लाइट लाइन सेरेमनी के साथ हुआ। इस दौरान अमेरिकी एयरफोर्स ने दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई। PM मोदी को अमेरिका के चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर रूफस गिफर्ड ने रिसीव किया। PM मोदी अमेरिका के राजकीय मेहमान हैं। वॉशिंगटन में उनके स्वागत के लिए भारतीय मूल के लोग भी मौजूद रहे। मोदी जब वॉशिंगटन पहुंचे, तब बारिश हो रही थी। यहां पहुंचने के बाद PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और इंद्रदेवता की कृपा से यह दौरा और विशेष हो गया है।







— ANI (@ANI) June 21, 2023





अमेरिका में भारतीयों ने गर्मजोशी से किया पीएम मोदी का वेलकम







— ANI (@ANI) June 21, 2023





क्या है स्टेट विजिट, जिसके लिए बाइडन ने PM मोदी को बुलाया





जब एक राष्ट्राध्यक्ष दूसरे राष्ट्राध्यक्ष के ऑफिशियल इनविटेशन पर किसी देश में जाता है तो वह ‘स्टेट विजिट’ होती है। स्टेट विजिट सबसे ऊंचे दर्जे का दौरा होता है। अमेरिका की डिप्लोमैटिक पॉलिसी के मुताबिक अमेरिका का राष्ट्रपति अपने चार साल के कार्यकाल में किसी एक देश के राष्ट्राध्यक्ष को एक बार ही स्टेट विजिट पर बुला सकता है। यानी जो बाइडेन अपने 4 साल के कार्यकाल में दूसरी बार नरेंद्र मोदी को स्टेट विजिट के लिए नहीं बुला सकते। हालांकि, किसी दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष को बुला सकते हैं।





डिनर का मेन्यू







  • लेमन डिल योगर्ट सॉस



  • क्रिस्प्ड मिलेट केक


  • समर स्क्वाश


  • मैरिनेटेड मिलेट


  • ग्रिल्ड कॉर्न कर्नल सलाद


  • कंप्रेस्ड वॉटर मेलन


  • टैंगी एवाकाडो सॉस


  • स्टफ्ड पोर्टोबेल्लो मशरूम


  • क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो


  • रोज एंड कार्डामोन- इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक






  • हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेर ने मोदी की तारीफ की 





    राष्ट्रपति जो बाइडन, जिल बाइडन ने पीएम मोदी के साथ म्यूजिक का लुत्फ लिया, जो भारत के विभिन्न क्षेत्रों को समर्पित थी। धूम स्टूडियो के कलाकारों ने यह प्रस्तुति दी थी, जो एक डीएमवी आधारित समूह है। हॉलीवुड के मशहूर एक्टर रिचर्ड गेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं। उनका वैश्विक भाईचारे का संदेश हम बार-बार सुनना चाहते हैं।



    PM Modi News पीएम मोदी न्यूज Modi in America पीएम मोदी का अमेरिका दौरा PM Modi's US tour Modi's yoga in America India and America relations अमेरिका में मोदी मोदी का अमेरिका में योग भारत और अमेरिका संबंध