WASHINGTON. अमेरिका में इस समय मोदी नाम की गूंज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा (स्टेट विजिट 21-23 जून) पर हैं। इसी कड़ी में 22 जून को यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडन और उनकी वाइफ (यूएस फर्स्ट लेडी) जिल ने पीएम मोदी को स्टेट डिनर दिया। इस मौके पर मोदी ने कहा- 'खास सत्कार के लिए मैं दिल से आभारी हूं। मैंने देखा है कि मेहमान-नवाजी से प्रभावित होकर कई बार लोग गाना भी गाने लगते हैं। काश! मुझमें भी गाने की कला होती तो मैं भी गाना सुनाता।' मोदी और बाइडेन ने दोनों देशों की पार्टनरशिप, दोस्ती, दो महान देशों के विकास, साझेदारी के लिए टोस्ट किया। मोदी ने इस दौरान जिंजर वॉटर पीया। इसमें फर्स्ट लेडी जिल बाइडन समेत 200 गेस्ट मौजूद रहे।
डिनर के दौरान PM मोदी की स्पीच की 5 बड़ी बातें
- राष्ट्रपति बाइडेन ने हर चैलेंज को मिशन के तौर पर लिया है। वो बोलने में सॉफ्ट हैं, लेकिन वो एक्शन में स्ट्रॉन्ग हैं। लोकतांत्रिक मूल्य और विविधता दोनों देशों की साझा संपत्ति है।
बाइडन ने गिलास में शराब ना होने और टोस्ट करने का एक नियम बताया
इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने कहा- 'मेरे दादा एंब्रोस फिनेगन कहा करते थे कि अगर आपको टोस्ट करना है और आप अपने गिलास में शराब नहीं चाहते हैं तो आपको बाएं हाथ में गिलास पकड़ना चाहिए। आप सभी को लग रहा होगा कि मैं मजाक कर रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है।' बाइडन के इतना कहते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों समेत पीएम मोदी जमकर हंसे और खूब ठहाके लगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden, at the State Dinner at the White House. pic.twitter.com/r0LkOADAZ6
— ANI (@ANI) June 23, 2023
कई दिग्गज हुए डिनर कार्यक्रम में शामिल
अमेरिकी सरकार द्वारा दिए गए डिनर में उद्योग, फिल्म, राजनीतिक जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। मेहमानों की लिस्ट में भारत के अरबपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, आनंद महिंद्रा, हॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार मनोज नाइट श्यामलन, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, मशहूर फैशन डिजाइनर राफ लॉरेन, टेनिस की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बिली जीन किंग, माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला मौजूद रहे।