Ajmer. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर थे, उन्होंने यहां पुष्कर में परमपिता ब्रह्मा के मंदिर के दर्शन किए वहीं अजमेर में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार किशनगढ़ एयरपोर्ट पर विमान के जरिए पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पुष्कर का रुख किया। बता दें कि बीजेपी पूरे माह 9 साल के कार्यकाल का लेखाजोखा जनता के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास कर रही है।
ज्ञानवापी केस में इलाहाबाद कोर्ट के फैसले से मुस्लिम पक्ष को झटका, हिंदू पक्ष की नियमित पूजा वाली याचिका पर होगी सुनवाई
अजमेर में दिया विकास कार्यों का ब्यौरा
पीएम मोदी ने अजमेर में जनसभा में उदबोधन देते समय वीर तेजाजी, भगवान देवनारायण, देवधाम जोधपुरिया, मोड़ा गणेश जी, डिग्गी कल्याण जी, माता शाकंभरी, मीराबाई, विजय सिंह पथिक के साथ-साथ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का भी जिक्र किया। उन्होंने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के बारे में भी जिक्र किया। मोदी ने कहा कि बीते 9 साल देशसेवा के नाम रहे, सुशासन के नाम रहे और गरीबों की बेहतरी के नाम रहे।
कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस वन रैंक वन पेंशन के नाम पर हमारे सैनिकों के साथ विश्वासघात किया था। हमारी सरकार ने सैनिकों को एरियर भी दिया है। इस पेंशन योजना के जरिए सैनिकों के परिवारों तक 65 हजार करोड़ रुपए पहुंच चुके हैं। पीएम ने राजस्थान में चल रही कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस को आपस में लड़ने से फुरसत मिले, तब तो वे जनता के हित के बारे में सोच पाएंगे।
चुनावी दौरा मान रहे विशेषज्ञ
राजनैतिक विश्लेषक पीएम मोदी के दौरे को विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज मानकर चल रहे हैं। पीएम ने जनसभा के लिए अजमेर को चुना है, ताकि यहां से 40 से ज्यादा विधानसभा सीटों को प्रभावित किया जा सके। राजस्थान में विधानसभा चुनाव अब काफी करीब हैं। ऐसे में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पीएम मोदी खुद जनसभाएं लेना शुरू कर चुके हैं। वैसे तो राजस्थान में हर 5 साल में सरकार बदलने की परंपरा रही है, फिर भी बीजेपी यहां किसी तरह की कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है।