महाराष्ट्र के वाशिम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस का एजेंडा देश को विभाजित करना है। पीएम ने कहा है कि कांग्रेस ऐसे लोगों के साथ खड़ी है, जो देश के लिए अच्छा नहीं सोचते। कांग्रेस की सोच विदेशी रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंग्रेजी हुकूमत की तरह, कांग्रेस ने भी दलित, पिछड़ा और आदिवासी समुदायों (Tribal Communities ) को अपने बराबर नहीं माना और हमेशा अपमान किया गया है।
कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम
पीएम मोदी ने दिल्ली में हाल ही में जब्त किए गए हजारों करोड़ रुपए के ड्रग्स (drugs ) का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में एक कांग्रेस ( CONGRESS ) नेता संदिग्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ड्रग्स के जरिए युवाओं को नशे की ओर धकेलकर चुनाव लड़ने के लिए धन जुटाना चाहती है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर शहरी नक्सलियों के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया है । पीएम ने कहा है कि कांग्रेस का एजेंडा है देश को विभाजित करना है।
पीएम मोदी ने जारी की 18वीं किस्त
वाशिम से पीएम मोदी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi ) की 18वीं किस्त जारी की, जिसके तहत 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई। उन्होंने महाराष्ट्र की सरकार की भी प्रशंसा की, जो डबल इंजन की सरकार के रूप में किसानों को दोहरी लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 90 लाख से ज्यादा किसानों को करीब 1,9 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं।
वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम का शुभारंभ
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम पहुंचे। यहां पर उन्होने बंजारा विरासत म्यूजियम का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बंजारा समाज के योगदान की सराहना की और कहा कि जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूजता है। पीएम ने कहा बंजारा समाज ने भारत को ऐसे कई संत दिए हैं जिन्होंने हमारी आध्यात्मिक चेतना को ऊर्जा दी है। यह समुदाय सदियों से भारत की संस्कृति और परंपराओं को सहेजता आया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक