Gandhinagar. पीएम मोदी गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर हैं, आज प्रधानमंत्री गांधीनगर में आयोजित सेमीकॉन इंडिया-2023 का उद्घाटन करने जा रहे हैं। सेमीकॉन इंडिया में फॉक्सकॉन, एप्लाइड मटैरियल्स, माइक्रोन टेक्नोलॉजी, सेमी, कैडेंस और एएमडी जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी गुजरात के लिए 860 करोड़ रुपयों से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
राजस्थान के सीकर की तरह मोदी ने गुजरात के राजकोट में भी नए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट और वंशवादियों ने अपनी जमात का नाम बदल दिया है, लेकिन उनका व्यवहार और लक्ष्य वही है। पीएम मोदी बोले कि वे इसलिए नाराज हैं क्योंकि सरकार आम लोगों के सपने पूरे कर रही है। राजकोट में प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय हवाइ्र अड्डे समेत विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था, जिसके बाद आयोजित सभा को संबोधित किया।
- यह भी पढ़ें
मंत्रियों के साथ की बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने रात में गांधीनगर राजभवन में गुजरात सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रत्येक मंत्री से उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी ली और आगामी योजनाओं के बारे में भी मंत्रणा की। वहीं आज पीएम मोदी गांधीनगर में महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में आयोजित सेमीकंडक्टर उद्योग पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
सेमी कंडक्टर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत
दरअसल सरकार की यह मंशा है कि सेमी कंडक्टर की मैन्युफैक्चरिंग में भारत न सिर्फ आत्मनिर्भर बने बल्कि दुनिया में उसके बनाए सेमी कंडक्टर का निर्यात भी किया जा सके। इस लिहाज से सेमीकॉन इंडिया 2023 में आए प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों से गुजरात में निवेश पर चर्चा होगी। यदि सब कुछ सही रहा तो गुजरात सेमी कंडक्टर का हब भी बन सकेगा।