मन की बात में पीएम मोदी ने किया जिक्र, महुआ से कुकीज बनाती हैं छिंदवाड़ा की ये महिलाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 120वें एपिसोड में देशवासियों को चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने फिटनेस, युवाओं के लिए MY-Bharat कैलेंडर और स्वदेशी खेलों की लोकप्रियता समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
man ki baat modi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 120वें 'मन की बात' एपिसोड में देशवासियों को चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri), गुड़ी पाड़वा (Gudi Padwa), उगादी (Ugadi) और विक्रम संवत 2082 (Vikram Samvat 2082) की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन नए संकल्पों और ऊर्जा से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि बारिश की बूंदों को संरक्षित करके हम पानी की बर्बादी को रोक सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में जल संरक्षण के लिए देश के कई हिस्सों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान एमपी के छिंदवाड़ी की 4 बहनों का भी जिक्र किया।

छिंदवाड़ा की महिलाओं का पीएम ने किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की महिलाओं की प्रेरणादायक कहानी साझा की। ये महिलाएं महुआ के फूलों से स्वादिष्ट कुकीज बनाकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रही हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया और छिंदवाड़ा की इन महिलाओं की कहानी को सोशल मीडिया पर साझा किया।

महुआ से बनाए जा रहे कुकीज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में महुआ के फूलों से बनाई जा रही कुकीज की कहानी साझा की। राजाकोह गांव की चार बहनों ने महुआ कुकीज बनाने की शुरुआत की, जिसे एक बड़ी कंपनी ने समर्थन दिया और अब गांव की कई महिलाएं इसमें शामिल हैं।

फिट इंडिया कार्निवल ने द

पीएम मोदी ने दिल्ली में आयोजित फिट इंडिया कार्निवल (Fit India Carnival) का जिक्र किया। इस कार्निवल में 25,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि यह आयोजन लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने और प्रेरित करने के लिए किया गया था। इससे देश में खेल प्रतिभाओं को निखारने और युवाओं में फिटनेस के लिए जागरुक करने में मदद मिली।

MY-Bharat कैलेंडर एक अनूठी पहल

पीएम मोदी ने युवा पीढ़ी के लिए MY-Bharat कैलेंडर (MY-Bharat Calendar) को एक महत्वपूर्ण पहल बताया। इसके तहत युवा स्टडी टूर (Study Tour) के माध्यम से 'जन औषधि केंद्र' (Jan Aushadhi Kendra) और 'वाइब्रेंट विलेज अभियान' (Vibrant Village Campaign) जैसी सरकारी योजनाओं को करीब से समझ सकते हैं।

टेक्सटाइल वेस्ट की समस्या पर रखी बात 

प्रधानमंत्री मोदी ने टेक्सटाइल वेस्ट की समस्या पर बात की, जो दुनिया भर के लिए एक नई चुनौती है। उन्होंने बताया कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा टेक्सटाइल वेस्ट उत्पादक देश है, लेकिन अब इस समस्या से निपटने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, पीएम मोदी ने योग दिवस और महुआ के फूलों के बारे में भी बात की।

संविधान और समाज के प्रति जागरूकता

अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित पदयात्रा में भाग लेकर बच्चे संविधान के मूल्यों को समझ सकते हैं और समाज में जागरूकता फैलाने में योगदान दे सकते हैं। यह एक सराहनीय पहल होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का अवसर होता है, बल्कि यह उन्हें समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराने का भी समय होता है। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी छुट्टियों के अनुभवों को #HolidayMemories टैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें।

मार्शल आर्टिस्ट-रैपर के गाने का जिक्र किया 

प्रधानमंत्री ने भारतीय मार्शल आर्ट्स (Indian Martial Arts) की लोकप्रियता बढ़ने का जिक्र किया और मशहूर रैपर 'हनुमानकाइंड' (Hanumankind) के नए गाने "Run It Up" की चर्चा की। इस गाने में पारंपरिक कलारिपयट्टू (Kalaripayattu), गतका (Gatka) और थांग-ता (Thang-Ta) जैसे मार्शल आर्ट्स को दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: 55 एकड़ के विशाल मैदान में होगी मोदी की आमसभा, 2 लाख लोग होंगे शामिल

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के लिए अलग हेलीपैड... CM-राज्यपाल का प्लेन भी नहीं उतर पाएगा

पूरे महीने त्योहारों का आनंद मिलेगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पूरा महीना विभिन्न राज्यों में त्योहारों से भरा हुआ है। उन्होंने असम के रंगोली बिहू (Rangoli Bihu), बंगाल के पोइला बोइशाख (Poila Boishakh) और कश्मीर के नवरेह (Navreh) का उल्लेख करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री रहते पहली बार RSS मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, हेडगेवार-गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के संरक्षण में आज भी चल रहा है महादेव सट्टा

Festival man ki baat modi man ki baat live पीएम मोदी की मन की बात मन की बात नरेंद्र मोदी मन की बात पीएम नरेंद्र मोदी Navratri Eid pm modi