ब्रिक्स समिट: PM मोदी बोले- हम विश्व की उभरती इकॉनमी के लिए एक असरदार आवाज

author-image
एडिट
New Update
ब्रिक्स समिट: PM मोदी बोले- हम विश्व की उभरती इकॉनमी के लिए एक असरदार आवाज

भोपाल. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने 13वें ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन को संबोधित किया। उन्‍होंने ब्रिक्‍स सम्‍मेलन (BRICS summit) की अध्‍यक्षता करने का सम्‍मान देने के लिए संगठन से जुड़े देशों को धन्‍यवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज हम विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक प्रभावकारी आवाज है। इस बैठक में वीडिया कॉन्फेंसिग के माध्यम से ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्राध्यक्ष जुड़े हैं।

हमें ब्रिक्स देशों से सहयोग मिला- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत (India) के नेतृत्व के दौरान, हमें सभी ब्रिक्स भागीदार देशों (Brics country) से बहुत सहयोग मिला है। ब्रिक्स ने न्यू डेवलपमेंट बैंक, आकस्मिक रिजर्व व्यवस्था और ऊर्जा अनुसंधान सहयोग मंच जैसे कई मजबूत संगठन शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स ने न्यू डेवलपमेंट बैंक, एनर्जी रिसर्च कॉर्पोरेशन जैसे प्लेटफॉर्म शुरू किए हैं। गर्व करने के लिए हमारे पास बहुत कुछ है। यह भी जरूरी है कि हम आत्मसंतुष्ट ना हों।

पुतिन ने अफगानिस्तान पर चिंता जाहिर की

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) ने कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना और उसके सहयोगियों की वापसी ने एक नया संकट पैदा कर दिया है। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा को कैसे प्रभावित करेगा। अफगानिस्तान अपने पड़ोसी देशों के लिए खतरा न बने, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी का स्रोत, यह सुनिश्चित करना जरूरी है।

pm modi brics summit BRICS brics summelan The Sootr brics meeting PM Modi brics summit putin in brics ब्रिक्स में भारत ब्रिक्स में मोदी ब्रिक्स सम्मेलन अफगानिस्तान