पीएम मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित, पद्म पुरस्कार विजेताओं की कहानियां पढ़ने की अपील, बोले- लोकतंत्र हमारी रगों में

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित, पद्म पुरस्कार विजेताओं की कहानियां पढ़ने की अपील, बोले- लोकतंत्र हमारी रगों में

DELHI.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साल की पहली 'मन की बात' की। ये मन की बात कार्यक्रम का 97वां एपिसोड है। इस मौके पर पीएम मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेताओं पर चर्चा की और पद्म पुरस्कार पाने वाले लोगों के जीवन की कहानियां बताईं। इसके साथ ही पीएम ने लोगों से भी उनके जीवन की प्रेरक कहानियां पढ़ने की अपील की। वहीं पीएम ने कहा कि लोकतंत्र हमारी रगों में है, हमारी संस्कृति में है। सदियों से यह हमारे कामकाज का भी एक अभिन्न हिस्सा रहा है। स्वभाव से हम एक डेमोक्रेसी सोसाइटी हैं।



महिला ऊंट सवार और CRPF की महिला टुकड़ी सराहनीय



पीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में कई पहलुओं पर प्रशंसा हो रही है। 26 जनवरी की परेड के दौरान कर्तव्य पथ का निर्माण करने वाले मजदूरों को देखकर बहुत अच्छा लगा। इस परेड में पहली बार हिस्सा लेने वाली महिला ऊंट सवार और CRPF की महिला टुकड़ी की भी काफी सराहना हो रही है।



आदिवासियों को पद्म पुरस्कार मिलना गर्व की बात



PM मोदी ने कहा कि पद्म पुरस्कार विजेताओं की एक बड़ी संख्या आदिवासी समुदायों और आदिवासी समाज से जुड़े 

लोगों से आती है। आदिवासी जीवन शहर के जीवन से अलग है, इसकी अपनी चुनौतियां भी हैं। इन सबके बावजूद आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को बचाने के लिए हमेशा आतुर रहता है। टोटो, हो, कुई, कुवी और मांडा जैसी आदिवासी भाषाओं पर काम करने वाली कई महान हस्तियों को पद्म पुरस्कार मिल चुके हैं। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। सिद्दी, जारवा और ओंगे आदिवासियों के साथ काम करने वालों को इस बार भी पुरस्कृत किया गया है।



ये खबर भी पढ़िए...



फिर अपने बयान पर घिरे असम के सीएम, बोले- महिलाओं को 30 से पहले शादी और 22 से 30 के बीच बच्चे पैदा करना चाहिए



डॉ अंबेडकर ने बौद्ध भिक्षु संघ की तुलना भारतीय संसद से की थी। उन्होंने उसे एक ऐसी संस्था बताया था, जहां प्रस्ताव, संकल्प, कोरम और वोटों की गिनती के लिए कई नियम थे। बाबासाहेब का मानना था कि भगवान बुद्ध को इसकी प्रेरणा उस समय की राजनीतिक व्यवस्थाओं से मिली होगी।



द मदर ऑफ डेमोक्रेसी पढ़ने की अपील



PM मोदी ने कहा कि मैं एक दिलचस्प किताब का जिक्र करूंगा। इसका नाम इंडिया- द मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। इसमें कई बेहतरीन कहानियां हैं। इसको सभी को पढ़ना चाहिए।



G-20 समिट पर खुशी की जाहिर



मोदी बोले कि मुझे खुशी है कि देश के हर कोने में, जहां भी G-20 समिट हो रही है, वहां मिलेट्स से बने पौष्टिक, और स्वादिष्ट व्यंजन उसमें शामिल होते हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि देश का ये प्रयास और दुनिया में बढ़ने वाली मिलेट्स की डिमांड हमारे छोटे किसानों को कितनी ताकत देने वाली है। इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स की ऐसी शानदार शुरुआत के लिए और उसको लगातार आगे बढ़ाने के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं।



योग दिवस और हमारे कई तरह के मोटे अनाजों या मिलेट्स में काफी कुछ कॉमन है। इस बदलाव का बहुत बड़ा प्रभाव भी दिख रहा है। जिस तरह लोगों ने व्यापक स्तर पर सक्रिय भागीदारी करके योग और फिटनेस को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है, उसी तरह मिलेट्स को भी लोग बड़े पैमाने पर अपना रहे हैं। लोग अब इसको अपने खानपान का हिस्सा बना रहे हैं।



पर्पल फेस्टए क्सेसिबल इंडिया के विजन को साकार करने में कारगर



बीच के लिए जाना जाने वाला टूरिस्ट हब गोवा आज किसी और वजह से भी चर्चा में हैं। उसका कारण है पणजी में हुआ पर्पल फेस्ट। मुझे पूरा विश्वास है कि एक्सेसिबल इंडिया के हमारे विजन को साकार करने में इस प्रकार के अभियान बहुत ही कारगर साबित होंगे। पर्पल फेस्ट को सफल बनाने के लिए हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं।



2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना उद्धेश्य



पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत से स्मॉलपॉक्स, पोलियो जैसी बीमारियों को खत्म करके दिखाया है। सबकी कोशिश से कालाजार नाम की ये बीमारी अब तेजी से खत्म हो रही है। इसी भावना से हमें भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करना है। आपने देखा होगा कि बीते दिनों जब टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू हुआ, तो हजारों लोग मरीजों की मदद के लिए आगे आए।



मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगो और जिंगल बनाने का मौका



मन की बात कार्यक्रम का अप्रैल में 100वां एपिसोड होगा। 100वें एपिसोड के लिए केंद्र सरकार ने लोगो और जिंगल बनाने का कंपटीशन रखा है। यह 18 जनवरी से शुरू हो चुका है और इसके तहत अपने बनाए गए लोगो और जिंगल सब्मिट करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप mygov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।


PM Modi spoke on Padma award winners पीएम नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi Mann Ki Baat देशवासियों को पीएम ने किया संबोधित पद्म पुरस्कार विजेताओं पर बोले पीएम मोदी PM Narendra Modi मन की बात 97 वां कार्यक्रम Mann Ki Baat 97th program पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात PM addressed the countrymen