PM मोदी, इंडिया टू अमेरिका: तालिबान के कारण 'अफगान' की बजाए PAK से गुजरी फ्लाइट

author-image
एडिट
New Update
PM मोदी, इंडिया टू अमेरिका: तालिबान के कारण 'अफगान' की बजाए PAK से गुजरी फ्लाइट

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना हुए। इस दौराम पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की नॉन-स्टॉप फ्लाइट पाकिस्तान (Pakistan Air Space) के एयरस्पेस से होकर गुजरी। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों के कारण पीएम की यात्रा के लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) के एयर रूट का इस्तेमाल नहीं किया गया। जानकारी के मुताबिक, इंडिया ने एयरस्पेस इस्तेमाल करने के लिए पाकिस्तान की मंजूरी मांगी थी। पाकिस्तान की मंजूरी मिलने के बाद पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान (Pakistan) के आसमान से गुजरा।

पीएम मोदी के साथ उच्च अधिकारी अमेरिका रवाना

पीएम मोदी के साथ विशेष विमान में NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला समेत सरकार के उच्च अधिकारी भी अमेरिका रवाना हुए। पीएम मोदी का यह दौरा तीन दिवसीय है। इस दौरे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ पहली व्यक्तिगत बैठक, क्वाड लीडर्स मीट और यूएनजीए (United Nations General Assembly) में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है।

इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

जो बाइडेन के अमेरिका (America) के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान भारत-अमेरिका (India America) के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा, तालिबान (Taliban) नियंत्रित इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान, इंडो-पैसिफिक की सुरक्षा और राजनयिक प्रभाव राजनयिक एजेंडे पर बातचीत हो सकती है। 

पीएम मोदी Afghanistan The Sootr Taliban PM modi flight pakistan air space modi america visit india and america अमेरिका यात्रा भारत अमेरिका यात्रा