आज से गुजरात के 3 दिन के दौरे पर PM मोदी, 14.5 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का होगा शुभारंभ

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
आज से गुजरात के 3 दिन के दौरे पर PM मोदी, 14.5 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का होगा शुभारंभ

DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अक्टूबर से तीन दिन गुजरात में रहकर कई हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। पीएम गुजरात में 14,500 करोड़ रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोढेरा को देश का पहला 24 घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव घोषित करेंगे। वहीं मेहसाणा में भी 3,900 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दरअसल पीएम मोदी कुछ दिन पहले भी गुजरात गए थे। गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में मोदी की सक्रियता को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।



9 अक्टूबर का शेड्यूल




  • शाम 4:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।


  • शाम 5:30 बजे मेहसाणा के देलवाड़ा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

  • शाम 6:45 मोढ़ेरा माता मंदिर पहुंचेंगे।

  • शाम 7:30 बजे मोढ़ेरा सूर्य मंदिर में जाएंगे।

  • रात 9 बजे अहमदाबाद वापस जाएंगे।

  • राजभवन में रात्रि प्रवास करेंगे।



  • 10 अक्टूबर का कार्यक्रम



    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 अक्टूबर का दौरा भी व्यस्त रहेगा। वह भरूच के आमोद में लगभग 11 बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब 3:15 बजे अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह शाम साढ़े पांच बजे जामनगर में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।



    11 अक्टूबर का प्रोग्राम



    प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को दोपहर 2:15 बजे सिविल अस्पताल असरवा, अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, इसके बाद वह मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां पहुंचकर वह उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे, जहां वे शाम लगभग 5 बजे दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वह शाम करीब साढ़े छह बजे श्री महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और शाम 7 बजकर 15 मिनट पर उज्जैन में सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।


    प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा उज्जैन आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव PM Narendra Modi will come to Ujjain Gujarat Assembly Elections PM visit to Gujarat