NEW DELHI. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को 'मन की बात' का 100वां एपिसोड रेडियो प्रोग्राम पर प्रसारित हुआ। इस दौरान उन्होंने देश के नाम कई संदेश दिए। प्रधानमंत्री ने कहा- मन की बात कार्यक्रम नहीं, यह मेरे लिए आस्था, पूजा और व्रत है। जैसे लोग ईश्वर की पूजा करने जाते हैं तो प्रसाद की थाल लाते हैं। मन की बात ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल जैसे है। 100वां एपिसोड में मुझे आप सबकी हजारों चिट्ठियां और संदेश मिले। कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा चीजों को पढ़ पाऊं देख पाऊं। संदेशों को समझने की कोशिश करूं। कई बार पत्र पढ़ते वक्त भावुक हो गया, भावनाओं में बह गया और संभाला। 100वें एपिसोड पर सच्चे दिल से कहता हूं कि बधाई आपने दी, पात्र आप सभी श्रोता हैं।
9 साल पहले शुरू हुआ था प्रोग्राम
पीएम नरेंद्र मोदी ने रेडिया प्रोग्राम 'मन की बात' की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को किया था। बीते 9 सालों में मोदी ने अब तक 500 से भी ज्यादा लोगों से फोन पर बातचीत की है। वहीं इन सालों में उन्होंने कई महत्वपूर्ण ऐलान भी किया है। प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात प्रोग्राम का 100वां एपिसोड टीवी चैनलों, निजी रेडियो स्टेशनों और सामुदायिक रेडियो सहित एक हजार से अधिक प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकास्ट किया गया है। इसी के साथ संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क स्थित हेडक्वार्टर पर भी 100वां एपिसोड लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया है।
विजयादशमी से शुरू हुआ था हमारे साथ का ये सफर
लाइव कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे साथ का ये सफर 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के मौके पर शुरू हुआ था। हम सबने मिलकर विजयादशमी के दिन मन की बात की यात्रा शुरू की थी। विजयादशमी यानी बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व। यह एक ऐसा पर्व बन गया है, जो हर महीने आता है। हम इसमें सकारात्मकता और लोगों की प्रतिभागिता को सेलिब्रेट करते हैं। यकीन नहीं होता कि इसे इतने साल गुजर गए। हर एपिसोड नया रहता है। देशवासियों की नई सफलताओं का विस्तार इसमें मिलता है। देश के कोने-कोने से हर आयु वर्ग के लोग जुड़े।
प्रदीप सांगवान से पीएम मोदी की बातचीत
हीलिंग हिमालय फाउंडेशन की शुरुआत करने वाले प्रदीप सांगवान से पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि- प्रदीप जी, आपने हिमालय को हील करने की सोची। आजकल आपका अभियान कैसे चल रहा है। प्रदीप ने उत्तर दिया-जितना काम हम पहले पांच साल में करते थे, 2020 के बाद से अब एक साल में ही हो जाता है। हम पहले संघर्ष कर रहे थे। लोग सपोर्ट नहीं कर पा रहे थे या तवज्जो नहीं दे रहे थे। जब मन की बात में इसका जिक्र हुआ तो बहुत सारी चीजें बदल गईं। आज हम रोज पांच टन कचरा इकट्ठा करते हैं। यकीन नहीं मानेंगे कि मैं एक वक्त पर हौसला छोड़ चुका था, मन की बात में जिक्र होने के बाद एकदम बदलाव आया। पता नहीं कैसे आप हमें ढूंढ लेते हैं। हम हिमालय में जाकर काम करते हैं। आपने वहां हमें ढूंढा। तब मेरे लिए यह भावुक क्षण था कि देश के प्रथम सेवक से मैं बात कर पाया हूं।
ये भी पढ़ें...
पहाड़ों को स्वच्छ बनाना साधना के समान
इस पर प्रधानमंत्री ने कहा- आप हिमालय की चोटियों पर सच्चे अर्थों में साधना कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आपका नाम सुनते ही लोगों को याद आता होगा कि आप कैसे पहाड़ों के स्वच्छता अभियान में जुड़े हैं। मुझे विश्वास है कि आपके प्रयासों और चर्चा से, कितने ही पर्वतारोही इस अभियान से जुड़े हैं। अच्छी बात है।
मंजूर अहमद का जिक्र हुआ
प्रधानमंत्री ने कहा- जम्मू-कश्मीर की पेंसिल स्लेट्स के बारे में बताते हुए मंजूर अहमद का जिक्र हुआ था। मन की बात के इस सौवें एपिसोड में आपसे बात करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। ये पेंसिल स्लेट्स का काम कैसा चल रहा है? मंजूर अहमद ने कहा- बहुत अच्छे से चल रहा है। जब से आपने हमारी बात मन की बात में कही, तब से बहुत काम बढ़ गया है। दूसरों को रोजगार मिल रहा है। मेरे पास दौ सौ से ज्यादा लोग हैं। एक-दो महीने में और दो सौ लोगों को रोजगार बढ़ जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा- मुझे बहुत खुशी हुई। मुझे बराबर याद है। उस दिन आपने मुझे कहा था कि यह ऐसा काम है, जिसकी कोई पहचान नहीं है। आपको इसकी पीड़ा भी थी। आपको इस पर मुश्किल भी होती थी। अब पहचान भी बन गई। दो सौ से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं। विस्तार करके और दो सौ लोगों को रोजगार दे रहे हैं। खुशी की खबर है। मंजूर अहमद ने इस पर कहा- किसानों को भी फायदा मिला। दो हजार का पेड़ अब पांच हजार का हो गया है। इतनी मांग बढ़ गई है। पहचान भी मिल रही है।
सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर सैंड आर्ट बनाया
मन की बात 100वें एपिसोड में ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को पुरी बीच पर सैंड आर्ट तैयार किया।
पीएम मोदी और सुनील जागलान के बीच हुई ये बात
प्रधानमंत्री ने कहा- मेरे साथ जुड़ रहे हैं हरियाणा के भाई सुनील जागलान जी। उनका मेरे मन पर प्रभाव इसलिए पड़ा क्योंकि हरियाणा में जेंडर रेशा पर काफी चर्चा होती थी। मैंने भी बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ का अभियान हरियाणा से ही शुरू किया था। जब सुनील जी के सेल्फी विद डॉटर कैम्पेन पर नजर पड़ी तो मैंने उसे मन की बात में शामिल किया। सुनील जी आज हमारे साथ जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सुनील जागलान से पूछा- अब जब इसकी फिर चर्चा हो रही है तो कैसा लग रहा है? अब आपकी बिटिया कैसी, क्या कर रही है? जागलान ने कहा- मेरी एक बेटी सातवीं और दूसरी चौथी क्लास में पढ़ रही है। आपकी बड़ी प्रशंसक हैं। उन्होंने आपके लिए थैंक यू प्राइम मिनिस्टर नाम से क्लास में चिट्ठियां भी लिखवाई थीं। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा- बिटिया को मेरा और मन की बात के श्रोताओं का बहुत सारा आशीर्वाद दीजिए।
सिर पर गैस सिलेंडर रखकर महंगाई का किया प्रदर्शन
पीएम नरेंद्र मोदी का मन की बात का रविवार को 100वां एपिसोड जैसे ही शुरू हुआ। वैसे ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने सड़कों पर महंगाई का प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस रैली-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय और रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने अपने सिर पर गैस सिलेंडर रखकर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रैली मार्च एवं धरना प्रदर्शन किया। वहीं, हजारों की संख्या में आम जनता और कांग्रेसजनों ने भी खाद्य तेल व पेट्रोल-डीजल की बॉटल, महंगी राशन सामग्री की माला पहनकर एवं थाली बजाकर महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं अपनी समस्याओं को उजागर किया। इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। विकास उपाध्याय ने कहा इस रैली और धरना का प्रभाव निश्चित ही भारत देश में बीजेपी की अंधकारमय नीति एवं योजना को मिटाकर एक नया सवेरा लाएगी।
आम आदमी की तकलीफ पर नहीं दे रहे ध्यान
इस दौरान संसदीय सचिव एवं राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज 100वीं बार जनता से अपने मन की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता के मन की बात वो सुन नहीं रहे हैं। बीजेपी के नेता जो आम नागरिकों की समस्या है, आम आदमी की जो तकलीफ है, उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसीलिए आज पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर हमारी कांग्रेस के साथी व आमजनों के बीच रसोई गैस, खाने के तेल, पेट्रोल-डीजल एवं अन्य खाद्य पदार्थ सहित अन्य प्रकार की महंगी चीजें लेकर रैली, धरना के माध्यम से प्रदर्शन किया है।
यहां हुआ प्रदर्शन
यह प्रदर्शन रायपुर पश्चिम विधानसभा के अन्तर्गत गोकुल नगर हनुमान मंदिर, कबीर चौक, आश्रम चौक, अग्रसेन चौक, आमा पारा, दुर्गा चबुतरा डंगनिया, खमतराई बाजार, मुर्रा भट्टी चौक, एकता नगर चौक, दुर्गा चौक गुढ़ियारी, शीतला मंदिर कोटा, पहाड़ी चौक, हीरापुर बाजार चौक, पेट्रोल पम्प टाटीबंध, सात दुकान के पास डीडी नगर, रेलवे फाटक सरस्वती नगर, पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी गेट, राम मूर्ति शीतला पारा रायपुरा, बाजार चौक सरोना में किया गया है।
ग्वालियर में छतरी लगाकर सुनी मन की बात
मन की बात कार्यक्रम में ग्वालियर में अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कुछ इलाकों की बिजली गुल होने से एलईडी पर प्रसारण भी बाधित हुआ। बरसात के चलते बीजेपी नेताओं द्वारा छतरी के नीचे बैठकर लैपटॉप पर मन की बात सुनी गई। शहर के अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नेताओं द्वारा मन की बात कार्यक्रम में हिस्सेदारी की गई है। माता वाली गली शिंदे की छावनी में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के नेतृत्व में मन की बात आयोजन हुआ तो वहीं कंपू में बीजेपी महाराष्ट्र के सह प्रभारी जय भान सिंह पवैया सिंधी कॉलोनी में अनूप मिश्रा, बारादरी मुरार में बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल के नेतृत्व में मन की बात आयोजन आयोजित किया गया।