BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी ने शुक्रवार (30 दिसंबर) को 100 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली। मोदी का मां हीरा बा के साथ खास लगाव रहा है। मोदी को जब भी अपने व्यस्त कार्यक्रमों से फुरस्त मिलती थी, वह मां हीराबेन से मुलाकात करने पहुंच जाते थे। मोदी गुजरात चुनाव की वोटिंग से पहले मां से मिलने के लिए गुजरात गए थे।
मां के निधन से भावुक हुए पीएम
मां के चले जाने से मोदी काफी भावुक हो गए हैं। उन्होंने मां के 100वें जन्मदिन का वो किस्सा सुनाया, जब उनकी मां ने उन्हें एक सीख दी थी। मोदी ने बताया कि मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो मुझे हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
ये खबर भी पढ़िए...
ईद पर अब्बास की पसंद का खाना बनाती थीं हीराबा
मोदी कभी मां के हाथ से रोटी खाते थे तो कभी मां को अपनी हाथ से खाना खिलाते थे। मोदी मां हीराबेन के जन्मदिन पर गांधीनगर पहुंचे थे। उन्होंने मां हीराबेन के चरण धोकर उन्हें प्रणाम किया था। इस खास मौके पर पीएम ने एक ब्लॉग के जरिए कुछ यादों को शेयर किया था। ब्लॉग में उन्होंने लिखा था -मां हमेशा दूसरों को खुश देखकर खुश रहा करती हैं। घर में जगह भले कम हो, लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है। इसके उदाहरण के तौर पर पीएम ने बताया कि उनके घर से थोड़ी दूर पर एक गांव था, जहां उनके पिताजी के बहुत करीबी मुस्लिम दोस्त रहा करते थे। उनका बेटा था अब्बास। मुस्लिम दोस्त की मृत्यु के बाद पीएम के पिताजी अब्बास को उनके घर ही ले आए थे। अब्बास पीएम के घर में ही रहने लग गया था। मोदी की मां अब्बास से भी बहुत प्यार करती थीं।