पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) आज ( 11 अगस्त ) को किसानों को बड़ी सौगात देंगे। पीएम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ( Indian Agricultural Research Institute ) में आयोजित कार्यक्रम में 109 उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त फसलों की किस्में लॉन्च करेंगे। इसके अलावा पीएम किसानों से बातचीत भी करेंगे।
61 फसलों की 109 किस्में
पीएम मोदी 61 फसलों की 109 किस्में लॉन्च करेंगे। इसमें 34 फील्ड क्रॉप्स और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं। किस्मों में खेत की फसलों में बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फाइबर समेत कई अनाज के बीज लॉन्च किए जाएंगे। बात की जाएं बागवानी फसलों की तो इसमें फल, सब्जियां, बागानों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की कई किस्में लॉन्च होंगी।
शिवराज सिंह ने दी थी जानकारी
इसकी जानकारी केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। उन्होंने बताया था कि मोदी रविवार को सुबह 11 बजे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ( ICAR) द्वारा विभिन्न जलवायु क्षेत्रों के लिए विकसित किए गए 109 बीजों की किस्मों को जारी करेंगे। आगे उन्होंने कहा है कि बीजों को रिलीज करने का कोई बड़ा फंक्शन नहीं होगा। पीएम ने फैसला लिया है कि वह खेत में ही जाकर फसलों को रिलीज करेंगे, किसानों से चर्चा करेंगे।
हमारे वैज्ञानिकों ने अनुसंधान करके फसलों की 109 जैव-संवर्धित एवं जलवायु अनुकूल नई किस्में तैयार की हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 10, 2024
अत्यंत प्रसन्नता है कि कल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी फसलों की इन किस्मों को किसान भाइयों के लिए जारी करेंगे। pic.twitter.com/3GggIPgQad
thesootr links