PM मोदी आज किसानों को देंगे खास तोहफा, बढ़िया उपज देने वाली फसलों की 109 किस्में करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm narendra modi ) आज उच्च उपज वाली फसलों की 109 किस्में जारी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत करेंगे। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
pm modi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) आज ( 11 अगस्त ) को किसानों को बड़ी सौगात देंगे। पीएम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ( Indian Agricultural Research Institute ) में आयोजित कार्यक्रम में 109 उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त फसलों की किस्में लॉन्च करेंगे। इसके अलावा पीएम किसानों से बातचीत भी करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...IAS Transfers : विजय मंदिर विवाद में नप गए विदिशा कलेक्टर, शहडोल से आ रही थीं सांठ-गांठ की शिकायतें

61 फसलों की 109 किस्में 

पीएम मोदी 61 फसलों की 109 किस्में लॉन्च करेंगे। इसमें 34 फील्ड क्रॉप्स और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं। किस्मों में खेत की फसलों में बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, फाइबर समेत कई अनाज के बीज लॉन्च किए जाएंगे। बात की जाएं बागवानी फसलों की तो इसमें फल, सब्जियां, बागानों, कंद फसलों, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की कई किस्में लॉन्च होंगी।

शिवराज सिंह ने दी थी जानकारी 

इसकी जानकारी केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। उन्होंने बताया था कि मोदी रविवार को सुबह 11 बजे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ( ICAR) द्वारा विभिन्न जलवायु क्षेत्रों के लिए विकसित किए गए 109 बीजों की किस्मों को जारी करेंगे। आगे उन्होंने कहा है कि बीजों को रिलीज करने का कोई बड़ा फंक्शन नहीं होगा। पीएम ने फैसला लिया है कि वह खेत में ही जाकर फसलों को रिलीज करेंगे, किसानों से चर्चा करेंगे।

thesootr links

 

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Shivraj Singh Chauhan Indian Agricultural Research Institute Farmers News PM MODI FARMERS Indian Council of Agricultural Research Crop किसान शिवराज सिंह चौहान PM Narendra Modi