कोरोना का बढ़ता कहर: सभी राज्यों के सीएम से चर्चा करेंगे पीएम मोदी

author-image
एडिट
New Update
कोरोना का बढ़ता कहर: सभी राज्यों के सीएम से चर्चा करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना की स्थिति और उपायों पर चर्चा होगी। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। 



देशभर में पिछले 24 घंटे में मिले इतने मामले: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के नए 1 लाख 68 हजार 63 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 277 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। हालांकि 69 हजार 959 संक्रमित बीते 24 घंटे में रिकवर भी हुए। भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है। देश में इस वक्त कोविड-19 के 8 लाख 21 हजार 446 एक्टिव केस मौजूद हैं। 



स्वास्थ्य मंत्री ने भी की थी चर्चा: पीएम मोदी से पहले  स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ पांच राज्यों इस बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल, अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था, अस्थायी अस्पतालों की व्यवस्था आदि से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की थी। हेल्थ मिनिस्टर ने महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और केंद्र शासित दादर नगर हवेली और दमन तथा दीव के हेल्थ मिनिस्टर के साथ चर्चा की थी।



पीएम ने की थी समीक्षा बैठक: बता दें कि 9 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक की थी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्री, गृह सचिव, कैबिनेट सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद थे। पीएम मोदी ने बैठक में ओमीक्रोन वेरिएंट की वजह से बढ़ रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर तैयारियों पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया था।



भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं। भारत का सक्रिय केसलोड(एक्टिव) वर्तमान में 9,55,319 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 2।65% हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 17,61,900 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 69.52 करोड़ (69,52,74,380) कुल परीक्षण किए हैं। जबकि देश भर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 9.82% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 11.05% बताई गई है।

 


पीएम मोदी PM Modi कोरोना केस pm Modi interact with cm covid situation covid case in india