LUCKNOW. मेरठ में गणतंत्र दिवस पर रेलवे रोड इलाके में राष्ट्रगान पर डांस करने और उसका अपमान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले पर संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने एक आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। रेलवे रोड थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया पर 29 सेकेंड का यह वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक युवक डांस कर रहा है, जबकि दूसरे युवक शोर मचा रहे हैं। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए ईदगाह भटीपुरा निवासी अदनान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
— Sudhir Mishra ???????? (@Sudhir_mish) January 27, 2023
राष्ट्रगान पर किया अश्लील डांस
आपको बता दें कि मामला मेरठ के रेलवे रोड थाना इलाके का है, यहां गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी साथ होने के चलते इलाके में पतंगें उड़ती भी दिख रही थी। वीडियो में बैकग्राउंड में राष्ट्रगान बज रहा है। 29 सेकेंड के वीडियो में युवक राष्ट्रगान का मजाक उड़ाता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि काली जैकेट, जींस पहनकर एक युवक पहले सलामी की पोजिशन में राष्ट्रगान गा रहा है। 8 सेकेंड में राष्ट्रगान पूरा होता है। तभी युवक सलामी की मुद्रा से हटकर जैकेट पकड़कर अश्लील डांस करने लगता है।
पीछे खड़े लोग हसंने लगे
वीडियो में युवक के पीछे एक और युवक खड़ा नजर आ है वो भी डांस करने वाले युवक की इस हरकत पर खूब हंसता हुआ दिख रहा है। एक अन्य व्यक्ति युवकों की इन हरकतों का वीडियो बना लेता है। बैकग्राउंड में हंसी की भी काफी आवाजें आ रही हैं। इन युवकों की हरकत पर दूसरे लोग जो छत पर मौजूद थे वो हंस रहे थे। इस मामले पर हिंदू जागरण मंच के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही का कहना है ये राष्ट्रगान के अपमान का मामला है। ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए।