उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में गांजे की खेती का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई में शहर के एक अपार्टमेंट में चल रही अत्याधुनिक गांजा फैक्ट्री पकड़ी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी घर के अंदर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर गांजे की खेती कर रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी इस प्रीमियम गांजे को डार्क वेब के जरिए सप्लाई करता था, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो जाता है।
आरोपी को किया गिरफ्तार
बीटा-2 पुलिस, नारकोटिक्स सेल और इकोटेक-1 पुलिस की संयुक्त टीम ने पार्श्वनाथ सोसाइटी के एक फ्लैट से प्रीमियम गांजा (OG) की खेती करने वाले आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की इनडोर खेती अपराध का नया ट्रेंड है। इसमें अपराधी रिहायशी इलाकों में फ्लैट बनाकर अवैध ड्रग्स की खेती कर रहे हैं।
नशीले पदार्थ बरामद
आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस अवैध कारोबार में और लोग तो नहीं शामिल हैं। पुलिस ने फ्लैट से खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। यह घटना ग्रेटर नोएडा में बढ़ते नशे के नेटवर्क की चुनौती को सामने लाती है।
ये सामान किया पुलिस ने बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 2.070 किलोग्राम गांजा, 163.4 ग्राम ओजी, 500 एमएल की प्लास्टिक की बोतल में नीथा 1500 कीटनाशक, कोहिनूर, ह्यूमिक एसिड, सल्फ्यूरिक लिक्विड और खाद के साथ ही अन्य फसल उगाने का सामान बरामद किया है। साथ ही उसके फ्लैट से गमले, इलेक्ट्रॉनिक वजन मापने का यंत्र, कांच की धूम्रपान पाइप, हुक्का पाइप और स्प्रे मशीन समेत अन्य सामान बरामद किया है।
इस खबर से जुड़े सामान्य सवाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक