New Delhi. दिल्ली के आबकारी घोटाले मामले में आज पेशी के दौरान हुए एक वाकए से आम आदमी पार्टी आक्रोशित हो गई है। दरअसल पेशी के बाद मनीष सिसोदिया मीडिया से बात कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाए जाने के सवाल पर मनीष सिसोदिया बोले कि मोदी जी को अहंकार हो गया है, वो संविधान को नहीं मानते। सिसोदिया इतना ही कह पाए थे कि एक पुलिस कर्मी ने मीडिया के माइकों को झटक दिया और सिसोदिया को गरदन से पकड़कर खींचते हुए अपने साथ ले गए।
मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस द्वारा किए गए व्यवहार के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने उक्त फोटो ट्वीट किया है। जिसमें पुलिस के व्यवहार पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आप पार्टी ने सुकेश चंद्रशेखर का भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें लिखा है कि महाठग को मीडिया से बातचीत करने की छूट है लेकिन दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री द्वारा मीडिया से बात करने पर यह सलूक किया जाएगा।
इधर आम आदमी पार्टी के रिएक्शन पर दिल्ली पुलिस ने भी सफाई दी है, अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा करना अनिवार्य था, न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी द्वारा पुलिस पर दुर्व्यवहार के आरोपों को दुष्प्रचार करार दिया है।
इधर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शराब नीति घोटाले मामले में ईडी की ओर से दर्ज केस में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी है। वहीं अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन से मनीष सिसोदिया को पढ़ने के लिए एक कुर्सी और टेबल देने पर विचार करने कहा है। साथ ही अपने वकील के साथ कानूनी बैठक करने और चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति भी मनीष सिसोदिया को दी है। दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को आबकारी नीति लागू की थी, भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सितंबर 2022 को यह नीति रद्द कर दी गई थी।