दिल्ली में 21 सितंबर को सीएम पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी, उपराज्यपाल ने भेजा प्रस्ताव

दिल्ली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे के बाद अब आतिशी के नेतृत्व में दिल्ली में ( AAP )  सरकार बनने जा रही है। बताया जा रहा आगामी 21 सितंबर को आतिशी मुख्यमंत्री ( Atishi Chief Minister ) पद की शपथ ले सकती हैं।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-18T161454.638
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ( AAP coordinator Arvind Kejriwal ) के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब आतिशी के नेतृत्व में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party ) की सरकार बनने जा रही है। इसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल (LG ) वीके सक्सेना ने आतिशी की नई सरकार बनाने का दावा पेश करने का पत्र राष्ट्रपति ( President ) को भेज दिया है। 

एलजी ने तय की 21 सितंबर की तारीख 

दरअसल आतिशी की ओर से मुख्यमंत्री पद (Chief Minister post ) की शपथग्रहण के लिए कोई तारीख प्रस्तावित नहीं की गई थी। इसलिए एलजी ने  21 सितंबर शपथ की तारीख प्रस्तावित की है। आतिशी की ओर से कहा गया कि फिलहाल कैबिनेट मंत्रियों ( cabinet ministers ) की लिस्ट नहीं सौंपी जाएगी। इसका मतलब है कि आतिशी अकेले ही शपथ लेंगी। इसके बाद मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया जा सकता है।

आतिशी के सामने होगी ये चुनौती

आतिशी को सरकार के कामकाज में बदलाव और तेजी लाने के लिए जमीन पर उतरना होगा। दरअसल अरविंद केजरीवाल के पांच महीने जेल में रहने के कारण AAP सरकार का काम-काज काफी प्रभावित हुआ है। जिससे नए सीएम बनने जा रही आतिशी के कई तरह की चुनौतियां हो सकती है। 

नए सीएम के सामने ये भी हो सकती है चुनौती

मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी को अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान इन मुद्दों समेत और भी बहुत चुनौतियों से निपटना होगा। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती चुनाव से पहले मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना ( Chief Minister Mahila Samman Yojana ) को लागू करना है। इस योजना के तहत दिल्ली में 18 साल के ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए की राशि मिलनी है। 

एलजी ऑफिस से अच्छे संबंध रखना सबसे बड़ी चुनौती

आतिशी के सामने सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य एलजी ऑफिस ( lg office ) के साथ अच्छे संबंध स्थापित करना होगा, क्योंकि दिल्ली सरकार (Delhi government ) के कल्याण और विकास संबंधी कार्यों के लिए एलजी की मंजूरी जरूरी होगी। नए मुख्यमंत्री के कार्यभार संभालने के साथ आने वाले हफ्तों में मोहल्ला क्लीनिक ( Mohalla Clinic ) और प्रीमियम बसों जैसी परियोजनाओं और योजनाओं का शुभारंभ, स्कूलों और फ्लाईओवरों का उद्घाटन, समेत कई नए इनिशिएटिव (Initiative ) देखने को मिल सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल दिल्ली एलजी वीके सक्सेना दिल्ली एलजी आतिशी 21 सितंबर शपथ