Poonam Pandey ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- सर्वाइकल कैंसर ने नहीं ली मेरी जान

author-image
Chakresh
New Update
Poonam Pandey ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- सर्वाइकल कैंसर ने नहीं ली मेरी जान

अचानक से चर्चा में आई एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर मिस्ट्री बन गई थी। दरअसल, पूनम पांडे की मौत की खबर 2 फरवरी की सुबह आई थी। साथ ही उनकी मैनेजमेंट टीम ने इस बात का ऐलान किया था कि एक्ट्रेस की मौत हो चुकी है। इसका कारण सर्वाइकल कैंसर को बताया गया था। हालांकि इसके बाद कई सवाल खड़े होने लगे थे। क्योंकि न तो एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार की कोई खबर नहीं आई और ना ही उनके घरवालों का कोई अता-पता था। इसके उलट घर वालों ने तो फोन तक बंद कर लिए थे। शनिवार को दोपहर में अचानक ही एक्ट्रेस पूनम पांडे ने एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर फिर तहलका मचा दिया और कहा कि वो जिंदा हैं…

तो जिंदा हैं पूनम पांडे

इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह पूरी तरह स्वस्थ बैठी हुई वो नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस पूनम पांडे ने कहा कि ‘मैं जिंदा हूं। सर्वाइकल कैंसर के कारण मेरी मौत नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है। वो इसके बारे में कुछ भी नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें इसके बारे में कुछ पता ही नहीं था। मैं आपको बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है। आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है।

फिर शुरू हुई चर्चाएं और आलोचना भी

पूनम पांडे का वीडियो आने के बाद से सोशल मीडिया पर एक बार फिर हंगामा मच गया है। एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि अपनी मौत का झूठा नाटक करने पर पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है। उन्होंने अपनी एजेंसी HAUTERRFLY के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए वीडियो में फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए किया गया था।



Poonam Pandey is alive पूमन पांडेय की मौत की गुत्थी r Answers to many questions necessary Cervical Cance Poonam Pandey Death Mystery सर्वाइकल कैंसर