प्रणय-राधिका रॉय का एनडीटीवी प्रमोटर ग्रुप से इस्तीफा, अडाणी ग्रुप ने खरीदी 99.5% हिस्सेदारी; संजय पुगलिया समेत 3 नए डायरेक्टर्स

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
प्रणय-राधिका रॉय का एनडीटीवी प्रमोटर ग्रुप से इस्तीफा, अडाणी ग्रुप ने खरीदी 99.5% हिस्सेदारी; संजय पुगलिया समेत 3 नए डायरेक्टर्स

NEW DELHI. एनडीटीवी की आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) से प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) ने इस्तीफा दे दिया है। एनडीटीवी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को प्रणय-राधिका रॉय के इस्तीफे की जानकारी दी है। दोनों का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है, जब अडाणी ग्रुप न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के अधिग्रहण के लिए खुला ऑफर लाया है। RRPRH ने प्रणव रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे को 29 नवंबर को हुई बैठक में इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। अडाणी ग्रुप ने मीडिया कंपनी एनडीटीवी के प्रमोटर ग्रुप आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड में 99.5% हिस्सेदारी हासिल कर ली है।



RRPRH ने संजय पुगलिया, सेंथिल सिन्निया चेंगलवरयन और सुदीप्त भट्टाचार्य को बोर्ड का नया डायरेक्टर नियुक्त कर दिया है। इससे पहले अगस्त 22 में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) ने एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी RRPR की 99.5% हिस्सेदारी को खरीद लिया था। VCPL, एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड की सहायक कंपनी है, जिसमें 100% हिस्सेदारी अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड की है।



publive-image



NDTV में 29.18% की हो जाएगी अडाणी की कंपनी की हिस्सेदारी



एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी के मुताबिक, हमने अपनी इक्विटी पूंजी के 99.5% शेयरों को अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली वीसीपीएल को ट्रांसफर कर दिए हैं। इन शेयरों के ट्रांसफर से अडाणी ग्रुप को एनडीटीवी में 29.18% की हिस्सेदारी मिल जाएगी। वहीं, अडाणी ग्रुप ने एनडीटीवी में और 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए मार्केट में ओपन ऑफर लाने का ऐलान किया था। अडानी ग्रुप ने 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए भी खुली पेशकश की है, जो 5 दिसंबर तक खत्म हो जाएगी।



एनडीटीवी को खरीदना जिम्मेदारी थी- गौतम अडाणी



अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि एनडीटीवी को खरीदना एक कारोबारी मौका नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी थी। आजादी का मतलब सही को सही और गलत को गलत कहना है। अगर सरकार ने कुछ गलत किया है तो आप कहें कि यह गलत है। सरकार अगर कुछ अच्छा कर रही है तो आपके पास उसे अच्छा कहने का भी माद्दा होना चाहिए। अडाणी ने एनडीटीवी के मालिक और फाउंडर प्रणय रॉय को इसके प्रमुख बने रहने के लिए भी न्योता दिया था।


प्रणय रॉय राधिका रॉय का प्रमोटर ग्रुप से इस्तीफा NDTV NEWS Adani bought NDTV media company Adani Group took over NDTV Prannoy Roy Radhika Roy resigns Promoter group अडाणी ने एनडीटीवी मीडिया कंपनी खरीदी अडाणी ग्रुप ने एनडीटीवी के शेयर खरीदे
Advertisment