/sootr/media/media_files/2025/09/04/premanand-maharaj-five-pandavas-2025-09-04-18-36-28.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/04/premanand-maharaj-2025-09-04-18-39-51.jpg)
नवल नागरी बाबा
प्रेमानंद महाराज के पांडवों में नवल नागरी बाबा पहले हैं। वह पंजाब के पठानकोट के निवासी हैं। नवल नागरी 2008 से 2017 तक सेना में रहे। 2016 में कारगिल में रहते हुए उन्होंने प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुने। प्रश्नोत्तरी में नवल नागरी बाबा अहम भूमिका निभाते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/04/anand-prasad-baba-2025-09-04-18-47-53.webp)
आनंद प्रसाद बाबा
प्रेमानंद महाराज के पांडवों में दूसरे नंबर पर आनंद प्रसाद बाबा हैं। वह जूतों का बिजनेस छोड़कर वृंदावन आए। उन्होंने अपना सारा बिजनेस छोड़ दिया और वृंदावन को अपना घर बना लिया। अब वह 24 घंटे प्रेमानंद महाराज के साथ रहते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/04/albelishrab-baba-2025-09-04-18-50-11.webp)
अलबेलीशरब बाबा
प्रेमानंद महाराज के पांडवों में तीसरे नंबर पर अलबेलीशरब बाबा हैं। वह सीए की जॉब छोड़कर वृंदावन आए। दिल्ली के निवासी अलबेलीशरब बाबा प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से प्रभावित हुए। अब वह वृंदावन में राधा भक्ति करते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/04/shyam-sukhdani-baba-2025-09-04-18-56-31.jpg)
श्याम सुखदानी बाबा
प्रेमानंद महाराज के पांडवों में चौथे नंबर पर श्याम सुखदानी बाबा हैं। वह गुड़गांव से बैंगलोर तक इंजीनियरिंग की जॉब करते रहे। प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से प्रभावित होकर वह वृंदावन आ गए। अब वह 24 घंटे प्रेमानंद महाराज के साथ रहते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/04/shyam-sukhdani-baba-2025-09-04-18-51-26.webp)
श्यामा शरण बाबा
प्रेमानंद महाराज के पांडवों में पांचवें नंबर पर श्यामाश शरण बाबा हैं। वह कानपुर के निवासी और महाराज के भतीजे हैं। श्यामा शरण बाबा ने जन्म से ही महाराज के बारे में सुना। वह प्रभावित होकर कम उम्र में घर छोड़कर महाराज के साथ रहने लगे।