सितंबर 2024 - आज से 6 बड़े बदलाव : कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में उछाल, आधार अपडेट पर राहत

1 सितंबर 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 39 रुपए तक महंगा हो गया है। वहीं टेलीकॉम रेगुलेशन में बदलावों के कारण फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लग सकती है।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
सितंबर में 6 बड़े बदलाव
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज 1 सितंबर 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹39 तक महंगा हो गया है। अब दिल्ली में इसका मूल्य 1691.50 रुपए हो गया है। वहीं टेलीकॉम रेगुलेशन (Telecom Regulation) में आज से हुए बदलावों के कारण फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लग सकती है।

इसके अलावा, एविएशन फ्यूल (Aviation Fuel) की कीमतों में गिरावट से हवाई यात्रा सस्ती हो सकती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को 4 हजार 567 रुपए प्रति किलोलीटर तक घटा दिया है। साथ ही राजस्थान में अब सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा।

सितंबर में होने वाले 6 प्रमुख बदलाव

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा: आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 39 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसका नया मूल्य 1691.50 रुपए हो गया है, जो पहले 1652.50 रुपए था। कोलकाता में भी इसकी कीमत 38 रुपए बढ़कर 1802.50 रुपए हो गई है। मुंबई और चेन्नई में सिलेंडर की कीमत क्रमशः 1644 और 1855 रुपए हो गई है। हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

एविएशन फ्यूल की कीमतें घटी: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ATF की कीमतों में कमी की है, जिससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में ATF की कीमत 4 हजार 495.50 रुपए प्रति किलोलीटर घटकर 93 हजार 480.22 रुपए हो गई है। चेन्नई में यह 4 हजार 567.76 रुपए कम होकर 97 हजरा 64.32 रुपए हो गई है।

दूरसंचार नियमों में बदलाव: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India, TRAI) ने फर्जी कॉल और मैसेज रोकने के लिए नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत टेलीकॉम कंपनियों को 30 सितंबर 2024 तक सभी टेलीमार्केटिंग कॉल्स और बिजनेस मैसेजिंग को ब्लॉकचेन आधारित डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म (Blockchain-based Distributed Ledger Technology Platform) पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है।

राजस्थान में सस्ता सिलेंडर: राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (National Food Security Act, NFSA) से जुड़े परिवारों को अब 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। इससे करीब 68 लाख परिवारों को लाभ होगा।

फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन बढ़ी: यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India, UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट की फ्री सर्विस की डेडलाइन 14 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी है। इस तारीख के बाद अपडेट के लिए 50 रुपए का शुल्क लिया जाएगा।

UPI और RuPay कार्ड नियमों में बदलाव: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India, NPCI) के अनुसार, अब RuPay क्रेडिट कार्ड और UPI ट्रांजैक्शन (UPI Transaction) के लिए लेनदेन शुल्क आपके RuPay रिवॉर्ड पॉइंट से नहीं काटा जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें


                                    
                                
                            
UPI ट्रांजैक्शन Aviation Fuel एविएशन फ्यूल Telecom Regulation टेलीकॉम रेगुलेशन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर upi transaction Commercial gas cylinder