महंगाई की मार झेल जनता के लिए बुरी खबर है। देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी (LPG Cylinder Gas) रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपये का इजाफा कर दिया है। वहीं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके अलावा दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 30 पैसे और डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद यहां पेट्रोल 102.94 और डीजल 91.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। अक्टूबर में ये 5वीं है जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। देश के 26 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार है।
चौथी बार बढ़े सिलेंडर के दाम
ये दो महीनों से कम समय में लगातार चौथी बार सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर एक सितंबर (1 September) को 25 रुपये महंगा हुआ था। सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में लेटेस्ट ग्रोथ से एक जनवरी से अब तक प्रति सिलेंडर 205 रुपये महंगा हो गया है।
12 सिलेंडरों पर कुछ लोगों को मिलती है सब्सिडी
सरकार कुछ ग्राहकों को एक साल में 14.2 kg के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलेंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।