देश के 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, एमपी और राजस्थान के करीब 80 स्टेशन शामिल, 1300 स्टेशन बनाए जाएंगे मल्टी मॉडल हब 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
देश के 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, एमपी और राजस्थान के करीब 80 स्टेशन शामिल, 1300 स्टेशन बनाए जाएंगे मल्टी मॉडल हब 

NEW DELHI. देश के प्रधानमंत्री आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के बारे में बात रखेंगे। आज सुबह 11 बजे मोदी अमृत भारत योजना के तहत इस बात पर चर्चा करेंगे। इस प्रोजेक्ट में 1300 रेलवे स्टेशनों को मल्टी मॉडल हब के रूप पर विकसित किया जाएगा। इसमें पहले फेज में 508 रेलवे स्टेशनों पर काम किया जाएगा। 



24 हजार 700 करोड़ रुपए है अमृत भारत स्टेशन योजना का बजट  



आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना का बजट  24 हजार 700 करोड़ रुपए है। इन 508 स्टेशनों में सारे 27 राज्य और केंद्र शासित शामिल हैं। जिसमें बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असमके 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18 हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल किए गए हैं। 



अमृत भारत स्टेशन योजना को 2025 तक पूरा करने का प्लान



रेलवे अधिकारी ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना को 2025 तक पूरा करने का प्लान है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ‘इन स्टेशनों का विकास हमारी सरकार का एक प्रमुख फोकस है। हमारे प्रधानमंत्री निजी रूप से इन रेलवे स्टेशनों की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने इन स्टेशनों के डिजाइन में इनपुट दिए हैं और वह इन 508 स्टेशनों की नींव रखेंगे।’ यह भी बताया जा रहा है कि इन स्टेशनों को सिटी सेंटर में तब्दील करने का भी प्लान बन रहा है।


भारत स्टेशन अमृत योजना 508 रेलवे स्टेशन पुनर्विकास 1300 रेलवे स्टेशन मल्टी मॉडल हब भारत स्टेशन अमृत योजना बजट Bharat Station Amrit Yojana 508 Railway Station Redevelopment 1300 Railway Station Multi Modal Hub Bharat Station Amrit Yojana Budget
Advertisment