Olympic पदकवीरों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, मुलाकात की तस्वीरे आई सामने

हाल ही में पेरिस में संपन्न हुए ओलंपिक गेम्स में 6 भारतीय खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। खबर है कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने पीएम मोदी ने उनके आवास जाकर मुलाकात की है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-15T220007.011
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ओलंपिक गेम्स ( olympic games ) इस बार पेरिस में हुए। इस ओलंपिक के विभिन्न खेलों में भारत के 6 के खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं।  मेडल जीतने के बाद वतन वापसी पर इन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया है। मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने पीएम मोदी ने उनके आवास जाकर मुलाकात की है। आपको बताते चले कि ओलंपिक गेम्स के लिए भारत का 117 सदस्यीय दल पेरिस (117 member team Paris ) गया था, जिसमें से ज्यादातर एथलीट्स ( athletes ) भारत लौट आए हैं।  

खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को सौंपे गिफ्ट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय खिलाड़ियों (Indian players ) ने कई गिफ्ट दिए। निशानेबाज मनु भाकर ( shooter manu bhakar ) ने पीएम मोदी को पिस्टल दी। वहीं रेसलर अमन सहरावत ( Wrestler Aman Sehrawat ) और हॉकी के योद्धा पीआर श्रीजेश ( PR Sreejesh ) ने जर्सी सौंपी, जिसपर भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित भी किया। आपको बता दें कि  प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने स्वाधीनता दिवस समारोह ( independence day celebration ) में भी हिस्सा लिया।

 

इन एथलीट्स ने दिलाया मेडल

1.नीरज चोपड़ा
2.मनु भाकर
3.मनु भाकर/सरबजोत सिंह
4.स्वप्निल कुसाले
5. अमन सहरावत
6. हॉकी


जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा जर्मनी 

आपको बताते चले ओलंपिक खत्म होने के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौट आए है। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin thrower Neeraj Chopra ) जर्मनी में हैं। वहीं रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat ) 17 अगस्त को भारत लौटेंगी।

इस बार कम ओलंपिक

भारत ने टोक्यो ओलंप‍िक ( tokyo olympics ) में एक गोल्ड समेत 7 मेडल जीते थे, जो भारत का ओलंप‍िक इत‍िहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इस बार उम्मीद थी कि भारत की मेडल जीतने में दोहरे अंक तक पहुंच जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

विनेश फोगाट javelin thrower Neeraj Chopra World Athletes टोक्यो ओलंपिक Tokyo Olympics Indian athletes Paris Olympic Games भारत ने जीते 6 मेडल