नई दिल्ली. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी 71 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के अवसर संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) पीएम मोदी (PM modi) को मिले उपहारों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी करा रहा है। इस ई-नीलामी (E-Auction) में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) और पैरालंपिक के खिलाड़ियों के ग्लब्स, रैकेट और अन्य चीजों को भी शामिल किया गया है। यह ई-ऑक्शन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर चलेगा। इस ऑक्शन में मिली राशि को नमामि गंगा मिशन में दान किया जाएगा।
कृष्णा नागर और सुहास एलवाई के रैकेट को 10-10 करोड़
टोक्यो ओलंपिक में पहली बार क्वालिफाई करने वाली भवानी देवी की फेनसिंग, पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर और नोएडा DM सिल्वर मेडलिस्ट सुहास एलवाई के रैकेट की बोली 10-10 करोड़ तक पहुंच गई है। इस ऑक्शन में ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम की स्टिक का बेस प्राइस 80 लाख रुपए रखा गया है।
नीरज के भाले को सवा करोड़
भाला फेंक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) के जेवलिन की बोली 1 करोड़ 20 लाख तक पहुंच चुकी है। बॉक्सर लवलीना के बॉक्सिंग ग्लब्स भी 1 करोड़ 80 लाख के पार जा चुके हैं। इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में भाला फेंक में गोल्ड जीतने वाले सुमित अंतिल के जेवलिन की बोली भी एक करोड़ पहुंच गई है।
किन का होगा ई-ऑक्शन
संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक, 7 अक्टूबर तक चलने वाली इस ई-नीलामी (e-auction) में ओलंपिक और पैरा ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों के खेल उपकरण, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का मॉडल, चार धाम का मॉडल, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मूर्तियां, पेंटिंग, अंग वस्त्र आदि नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे। सू्त्रों के अनुसार 1000 से ज्यादा आयटम की नीलामी की जाएगी।