सीकर में आज आएंगे PM नरेंद्र मोदी, PMO ने हटाया CM अशोक गहलोत का स्वागत भाषण…

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
सीकर में आज आएंगे PM नरेंद्र मोदी, PMO ने हटाया CM अशोक गहलोत का स्वागत भाषण…

JAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। सीकर में किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी करने के अलावा राजस्थान को 12 मेडिकल कॉलेज की सौगात भी देंगे। यह माना जा रहा है कि राजस्थान के “लाल डायरी” के मुद्दे पर भी PM तीखा हमला कर सकते हैं, लेकिन दूसरी ओर PM MODI के राजस्थान पहुंचने से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आया है। कुछ देर पहले ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट करके प्रधानमंत्री को बताया कि PMO ने उनका स्वागत भाषण हटा दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने एक लंबे ट्वीट में लिखा कि पीएमओ के इस निर्णय के बाद वे राजस्थान में प्रधानमंत्री का स्वागत नहीं कर सकेंगे। इधर 10 बजे PMO ने TWEET करके अपना पक्ष रखा और कहा कि आपका स्वागत है...





पढ़िए क्या लिखा सीएम अशोक गहलोत ने… 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है। इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा। अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं। आज हो रहे 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास राजस्थान सरकार व केन्द्र की भागीदारी का परिणाम है। इन मेडिकल कॉलेजों की परियोजना लागत 3,689 करोड़ रुपए है जिसमें 2,213 करोड़ केन्द्र का और 1,476 करोड़ राज्य सरकार का अंशदान है। मैं राज्य सरकार की ओर से भी सभी को बधाई देता हूं। 





TWEET में ही बताईं अपनी मांगें…




  1. राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने लिखा कि, मैं इस कार्यक्रम में अपने भाषण के माध्यम से जो मांग रखता वो इस ट्वीट के माध्यम से रख रहा हूं। आशा करता हूं 6 महीने में की जा रही इस सातवीं यात्रा के दौरान आप इन्हें पूरी करेंगे- 


  • राजस्थान खासकर शेखावटी के युवाओं की मांग पर अग्निवीर स्कीम को वापस लेकर सेना में परमानेंट भर्ती पूर्ववत जारी रखी जाए। 

  • राज्य सरकार ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी को-ऑपरेटिव बैंकों से 21 लाख किसानों के 15,000 करोड़ रुपये के कर्जमाफ किए हैं। हमने केन्द्र सरकार को राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जमाफ करने के लिए वन टाइम सैटलमेंट का प्रस्ताव भेजा है, जिसमें किसानों का हिस्सा हम देंगे। इस मांग को पूरा किया जाए। 

  • राजस्थान विधानसभा ने जातिगत जनगणना के लिए संकल्प पारित कर भेजा है। केन्द्र सरकार इस पर अविलंब निर्णय ले। 

  • NMC की गाइडलाइंस के कारण हमारे तीन जिलों में खोले जा रहे मेडिकल कॉलेजों में केन्द्र सरकार से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है। ये पूरी तरह स्टेट फंडिंग से बन रहे हैं। इन आदिवासी बाहुल्य तीनों जिलों के मेडिकल कॉलेजों में भी केन्द्र सरकार 60% की फंडिंग दे। 

  • पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना का दर्जा दिया जाए। मेरा आपसे निवेदन है कि आप इन मांगों पर आज सकारात्मक रुख अपनाकर प्रदेशवासियों को आश्वस्त करें।



  • देखें CM का TWEET


    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 27, 2023



     





    PMO का जवाब: आपका स्वागत है…

    प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया है। लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है। आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका स्वागत है। विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम है। जब तक आपको हाल ही में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो, आपकी उपस्थिति को बहुत महत्व दिया जाएगा। 





    — PMO India (@PMOIndia) July 27, 2023



    अब फिर CM ने दिया जवाब… चिट्ठी साझा की

    प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ से जवाब आने के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्थिति को स्पष्ट किया और ट्वीट के माध्यम से ही जवाब देते हुए कहा कि आपके कार्यालय ने तथ्यों से अवगत नहीं कराया है..सीएम की ओर से किए गए ट्वीट में दो पत्र और कार्यक्रम का मिनट 2 मिनट भी साझा किया गया है।





     यह लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने



    माननीय प्रधानमंत्री जी, 

    आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया, परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है।

    भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था। कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा संबोधन नहीं होगा। 

    मेरे कार्यालय ने भारत सरकार को अवगत करवाया था कि डॉक्टर्स की राय के अनुसार पैर में लगी चोट के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा एवं मेरे मंत्रिगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

    अभी भी मैं राजस्थान के हित के इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नॉन इनटरेक्टिव मोड पर शामिल रहूंगा।

    आपके संज्ञान के लिए पूर्व में प्राप्त मिनट टू मिनट एवं मेरे कार्यालय से भेजा गया पत्र साझा कर रहा हूं।


     




    publive-image



    खुद को किसान हितैषी बताने की होड़

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर में किसानों से जुड़ी योजनाएं ही लांच करेंगे। इसकी काट के लिए राजस्थान सरकार की ओर से आज प्रमुख समाचार पत्रों में 4- 4 पेज के बड़े विज्ञापन दिए गए हैं। जिनमें बताया गया है कि राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए क्या निर्णय किए हैं और किस तरह किसानों को फायदा पहुंचाया गया। यानी पीएम के दौरे से पहले ही किसानों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में यह बताने की होड़ नजर आ रही है कि कौन किसानों का कितना हितैषी है। 

     


    सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा सीएम अशोक गहलोत ट्वीट Prime Minister Narendra Modi Sikar visit CM Ashok Gehlot Tweet PM Vs CM