NEW DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मंगलवार (4 जुलाई) को मेजबानी की। इस दौरान पीएम मोदी ने दुनियाभर के तमाम बड़े नेताओं के सामने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब कर दिया।
PM Modi took a sly jibe at China and Pakistan.
"Some countries use cross-border terrorism. SCO countries should condemn it. There should be no double standards on terrorism." pic.twitter.com/9vV5irKy1I
— BALA (@erbmjha) July 4, 2023
पीएम मोदी- 'कुछ देश आतंकियों को पनाह देते हैं'
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में हो, हमें उसके खिलाफ मिलकर लड़ाई करनी होगी। कुछ देशों ने अपनी नीतियों में क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को शामिल कर रखा है। ये देश आतंकियों को पनाह देते हैं। ऐसे देशों की आलोचना करने से SCO देशों को बिल्कुल भी बचना नहीं चाहिए। इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने SCO समिट को किया संबोधित
पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ की मौजूदगी में पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि कुछ देश क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को अपनी नीतियों के उपकरण के रूप में इस्तेमाल करते हैं। आतंकवादियों को पनाह देते हैं। SCO को ऐसे देशों की आलोचना में कोई संकोच नहीं करना चाहिए।
पीएम मोदी बोले- 'SCO भी हमारा परिवार'
पीएम मोदी ने कहा कि हम SCO को अपना परिवार मानते हैं। पहली बार SCO मिलेट फूड फेस्टिवल, फिल्म फेस्टिवल, क्राफ्ट मेला, थिंक टैंक कॉन्फ्रेंस जैसी चीजें हुई हैं। SCO की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में कार्यक्रम हुआ। SCO देशों के युवाओं की प्रतिभा को उजागर करने के लिए हमने कई कार्यक्रम किए हैं।
पीएम मोदी- 'अफगानिस्तान में मानवीय सहायता प्राथमिकता'
पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान पर भारत की चिंताएं SCO के दूसरे मेंबर्स की तरह ही हैं। अफगान नागरिकों को मानवीय समानता, महिलाओं-बच्चों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुरक्षित करना हमारी साझा प्राथमिकता है।
ये खबर भी पढ़िए..
भारत के लिए क्यों जरूरी है SCO
SCO भारत को आतंकवाद से लड़ाई और सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दे पर अपनी बात मजबूती से रखने के लिए एक मजबूत मंच उपलब्ध कराता है।