बीमार मां से मिलने अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, अस्पताल में भर्ती हैं हीराबा; राहुल गांधी बोले- मुश्किल घड़ी में आपके साथ खड़ा हूं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बीमार मां से मिलने अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, अस्पताल में भर्ती हैं हीराबा; राहुल गांधी बोले- मुश्किल घड़ी में आपके साथ खड़ा हूं

AHEMDABAD. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अहमदाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि पीएम की मां हीराबा की हालत स्थिर है। हीराबा की उम्र 100 साल से ज्यादा है। मां हीराबा को देखने के खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे हैं। हीराबा को देखने के लिए गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल भी अस्पताल पहुंच गए हैं। उनके साथ कैबिनेट के कई मंत्री भी हैं। तो वहीं राहुल गांधी ने भी हीराबा के जल्द ठीक होने की कामना की है। राहुल ने लिखा- एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी की मां के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना की है।




— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2022



publive-image



18 जून को हीराबा ने पूरे किए थे 100 साल



PM मोदी गुजरात चुनाव के मतदान के दौरान 4 दिसंबर को गांधीनगर में मां हीराबेन से मिले थे। उन्होंने मां से आशीर्वाद लिया था और साथ में चाय पी थी। इससे पहले पीएम मोदी अपनी मां से 18 जून को उनके 100वें जन्मदिन पर मिले थे। पीएम की मां हीराबा ने 18 जून को 100 साल पूरे किए थे। वहीं पीएम मोदी 11 और 12 मार्च को गुजरात दौरे पर थे तो 11 मार्च को वे मां हीराबा से मिलने पहुंचे थे। पीएम ने मां के साथ खिचड़ी खाई थी और आशीर्वाद लिया था।



publive-image



ये खबर भी पढ़िए..



भारत में 2 महीने बाद बढ़े कोरोना के केस, देश में एक हफ्ते में 14 % आया उछाल


पीएम नरेंद्र मोदी पीएम मोदी की मां की तबीयत बिगड़ी PM's mother hospitalized pm Modi's mother Hiraba health deteriorated pm modi's mother hiraba pm modi's mother PM Narendra Modi पीएम की मांग अस्पताल में भर्ती पीएम मोदी की मां हीराबा की तबीयत बिगड़ी
Advertisment<>