प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को चुनौती, बोलीं- हमारी रगों का खून आप जैसे कायर और तानाशाह के आगे झुकेगा नहीं

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को चुनौती, बोलीं- हमारी रगों का खून आप जैसे कायर और तानाशाह के आगे झुकेगा नहीं

New Delhi. देश में इस वक्त हर तरफ एक ही चर्चा है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायनाड से संसद की सदस्यता रद्द करने की खबर की। इसे लेकर राजनैतिक गलियारों में भी बवंडर से मचा हुआ है। बीजेपी जहां इस फैसले के बचाव में अपने तर्क दे रही है तो वहीं कांग्रेस काफी ज्यादा हमलावर है। इसी बीच बहन प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी का बचाव किया और पीएम नरेंद्र मोदी पर अपनी भड़ास निकाली है। प्रियंका गांधी ने साफ तौर पर कहा कि लूट पर सवाल उठाया तो बौखला उठे। 



प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर सवाल उठाया, क्या आपका दोस्त गौतम अडाणी देश की संसद और भारत की महान जनता से भी बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? 




  • यह भी पढ़ें 


  • राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म, सूरत कोर्ट के 2 साल की सजा सुनाने के एक दिन बाद ही फैसला



  • पीएम की टिप्पणी पर भी उठाया सवाल



    प्रियंका गांधी ने पीएम पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मौत के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है। संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछ लिया था कि वह नेहरू सरनेम क्यों नहीं रखते? पर आपको किसी जज ने 2 साल की सजा नहीं दी, आपको संसद से डिस्क्वालिफाई भी नहीं किया गया। राहुल गांधी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडाणी की लूट पर सवाल उठाया तो आप बौखला गए। 




    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 24, 2023




    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 24, 2023




    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 24, 2023




    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 24, 2023



    अपने खून से सींचा है लोकतंत्र-प्रियंका



    प्रियंका गांधी यहीं नहीं थमीं, उन्होंने कहा कि आप हमें परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, मेरे परिवार ने देश के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है, जिसे आप खत्म करने में लगे हैं। हमारे परिवार ने देश की जनता की आवाज बुलंद की और पीढ़ियों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी है। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है, उसकी एक खासियत है...आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा....आप कुछ भी कर लीजिए


    Rahul Gandhi राहुल गांधी priyanka gandhi प्रियंका गांधी Membership of Rahul Gandhi Priyanka Gandhi's challenge to PM Modi प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को चुनौती राहुल गाँधी की संसद सदस्यता