Twitter पर आज से लेगेसी ब्लू टिक हटाने की प्रोसेस शुरू, वैरिफाइड ब्लू टिक रखने के लिए अब चुकाने होंगे पैसे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
Twitter पर आज से लेगेसी ब्लू टिक हटाने की प्रोसेस शुरू, वैरिफाइड ब्लू टिक रखने के लिए अब चुकाने होंगे पैसे

MUMBAI. स्पेस-एक्स के फाउंडर एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स को कुछ दिन पहले लीगेसी ब्लू टिक को हटाने की लास्ट डेट दी थी। आज 20 अप्रैल से सिर्फ ट्विटर ब्लू सर्विस लेने वाले यूजर्स के पास ही ब्लू टिक दिखेगा। बाकी सभी यूजर्स का ब्लू टिक हट जाएगा। ट्विटर यूजर्स अगर ब्लू टिक रखना चाहते हैं, तो उन्हें ब्लू सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। उसके लिए मंथली चार्जेस देने होंगे। उसके बाद ही उनके अकाउंट में ब्लू टिक दिखेगा। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट में वापस आ जाएगा। 





आज से फ्री वाले ब्लू टिक होंगे गायब





दरअसल 12 अप्रैल को एलन मस्क ने को एक ट्वीट किया था। ट्वीट में लिखा था-  लीगेसी ब्लू चेक्स को रिमूव करने की लास्ट डेट 20 अप्रैल है। यानी ब्लू चेक्स यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है। बता दें, ट्विटर पर अब कोई भी यूजर ट्विटर ब्लू सेवा के लिए भुगतान करते हुए ब्लू टिक खरीद सकता है। हालांकि, कुछ ऐसे अकाउंट्स भी थे, जिन्हें इस बदलाव के पहले से ब्लू टिक मिला हुआ था और इसके लिए भुगतान नहीं करना पड़ रहा था। अब ब्लू टिक वाला कोई भी वेरिफाइड अकाउंट ऐसा नहीं रहेगा, जो ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान ना कर रहा हो। 







— Twitter Verified (@verified) April 19, 2023





ये खबर भी पढ़िए...











आज से भरने होंगे इतने रुपए





भारत में आईओएस यूजर्स को ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन पाने के लिए हर महीने 650 रूपए देने होंगे। वहीं मोबाईल यूजर्स को इसके लिए 900 रूपए मंथली चार्ज देने होंगे। पहले ट्विटर पर सिर्फ ब्लू टिक दिया जाता था। अब तीन कलर के वेरिफाइड टिक दिए जा रहे हैं। ट्विटर पर सरकार से जुड़े खातों को ग्रे टिक, कंपनियों को गोल्डन टिक और अन्य वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जा रहा है। 



 



Twitter ट्विटर Twitter blue tick ट्विटर ब्लू टिक twitter big change blue tick without subscription  removed process to remove blue tick started ट्विटर बड़ा बदलाव बिना सब्सक्रिप्शन वाले ब्लू टिक हटेंगे ब्लू टिक हटाने का प्रोसेस शुरू