राम को नहीं मानना संविधान निर्माताओं का अपमान, आकाश विजयवर्गीय बने आईडीसीए अध्यक्ष, 812वें उर्स में पीएम मोदी की चादर हुई पेश

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
राम को नहीं मानना संविधान निर्माताओं का अपमान, आकाश विजयवर्गीय बने आईडीसीए अध्यक्ष, 812वें उर्स में पीएम मोदी की चादर हुई पेश

भोपाल. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच उपराष्ट्रपति ने कहा कि राम को न मानना संविधान का अपमान, लाइव टीवी शो में प्रोफेसर की मौत, आकाश विजयवर्गीय के आईडीसीए अध्यक्ष बनने सहित शनिवार की प्रमुख खबरें....

राम को नहीं मानना, संविधान निर्माताओं का अपमान:

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि संविधान में भी राम मंदिर का जिक्र है। जो लोग राम को नहीं मानते हैं, वे संविधान निर्माताओं का भी अपमान कर रहे हैं।

आकाश विजयवर्गीय बने आईडीसीए अध्यक्ष:

 इंदौर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए प्रेसीडेंट का पद आखिरकार 16 साल बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छोड़ दिया। एजीएम में विजयवर्गीय ने अपनी जगह पुत्र आकाश का नाम प्रेसीडेंट पद के लिए आगे किया, जिसे सभी सदस्यों ने मंजूर कर लिया।

लाइव टीवी शो में प्रोफेसर की मौत:

केरल के दूरदर्शन चैनल में एक लाइव शो के दौरान एग्रीकल्चर एक्सपर्ट की मौत हो गई। मृतक की पहचान डॉ. अनी एस दास (59 साल) के रूप में हुई है।

I.N.D.I.A के चेयरपर्सन होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे:

वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की चेयरपर्सन बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

812वें उर्स में पीएम मोदी की चादर हुई पेश:

अजमेर ख्वाजा साहब के 812वें उर्स में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर पेश की गई। दरगाह में चादर पेश करने के बाद पीएम का बुलंद दरवाजे पर देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना वाला संदेश पढ़ा गया।



अजमेर शरीफ दरगाह आकाश विजयवर्गीय बने आईडीसीए अध्यक्ष Ram Mandir Pran Pratishtha इंडिया गठबंधन लाइव टीवी शो में प्रोफेसर की मौत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा Congress Mallikajurn Kharge India Alliance Ajmer Sharif Dargah Akash Vijayvargiya becomes IDCA President Professor dies in live TV show कांग्रेस मल्लिकाजुर्न खड़गे