धरने पर बैठे पहलवानों से बात करने पहुंची भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं रेसलर्स

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
धरने पर बैठे पहलवानों से बात करने पहुंची भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं रेसलर्स

New Delhi. बीते 11 दिनों से धरने पर बैठे देश के लिए मैडल जीतकर लाने वाले पहलवानों से मिलने आज भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा पहुंचीं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से उन्होंने बातचीत की। बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है, पर पहलवान उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने और उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर डटे हुए हैं। कुछ दिन पहले पीटी ऊषा ने भी धरने पर बैठे खिलाड़ियों को अनुशासनहीन करार दिया था। 



पहलवान जता चुके हैं बयान पर रोष




बता दें कि महिला पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने पीटी ऊषा के बयान पर गुस्सा जताया था, पहलवान खेल मंत्रालय की निगरानी समिति की प्रमुख मैरीकॉम पर भी निशाना साधा था, पहलवानों ने कहा था कि मैरीकॉ मुक्केबाजी की आइकॉन हैं लेकिन उन्होंने पहलवानों को अकेला छोड़ दिया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • मोदी सरनेम मानहानि केस में रांची कोर्ट से मिला राहुल गांधी को झटका, एमपी-एमएलए कोर्ट ने पेशी से छूट वाली याचिका खारिज की



  • डीयू छात्रों के मार्च पर कार्रवाई




    इधर पहलवानों के समर्थन में निकले डीयू के छात्रों पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए मार्च को खत्म करा दिया। इस दौरान अनेक छात्र-छात्राओं को पुलिस द्वारा घसीटा गया और गिरफ्तार भी किया गया। 



    पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरना जारी



    भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ रेसलर्स जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में मार्च के दौरान पुलिस की स्टूडेंट्स के साथ की गई सख्ती के बाद पहलवानों अपनी सुरक्षा लौटी दी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पहलवानों को सुरक्षा दी गई थी। 12-12 घंटे की शिफ्ट में एक-एक सिपाही पहलवानों के साथ रखा गया था।



    पहलवान बोले- हम शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं



    रेसलर्स का कहना है कि अगर वे जंतर-मंतर पर भी सुरक्षित नहीं है, तो कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। वे यहां शांतिपूर्वक अपना धरना दे रहे हैं। यहां रोजाना उनके समर्थन में लोग आ रहे हैं और जा रहे हैं, मगर उन्हें किसी से भी कोई दिक्कत नहीं है।


    पहलवानों का धरना PT ऊषा बृजभूषण शरण सिंह जंतर मंतर PT Usha Wrestlers strike Brij Bhushan Sharan Singh Jantar Mantar