पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत तीन की मौत

बुधवार सुबह महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि हेलीकॉप्टर प्राइवेट था या सरकारी था।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
पुणे में बड़ा हादसा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक हेलीकॉप्टर पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई। हादसा सुबह 6:45 बजे के करीब हुआ और घटना स्थल पर आग की लपटें उठती देखी गईं।

पुणे से मुंबई जा रहा था हेलीकॉप्टर

हेलीकॉप्टर ने पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हेलीपैड से उड़ान भरी थी और मुंबई की ओर जा रहा था। पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर में पायलट परमजीत सिंह, जीके पिल्लई और इंजीनियर प्रीतम भारद्वाज सवार थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा माना जा रहा है, लेकिन अभी तक इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हादसे का वीडियो वायरल

हेलीकॉप्टर पुणे की हेरिटेज एविएशन कंपनी का बताया जा रहा है। हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में हेलीकॉप्टर को आग की लपटों में देखा जा सकता है। पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं।

अगस्त में भी एक हेलिकॉप्टर हुआ था क्रैश 

इससे पहले अगस्त में भी मुंबई से हैदराबाद जा रहा एक निजी हेलीकॉप्टर पौड गांव के पास क्रैश हो गया था। इसमें चार लोगों को चोटें आई थीं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

maharashtra महाराष्ट्र Pune