/sootr/media/media_files/EBGpEPDL7qfAF6h0K3I6.png)
पुणे पोर्श कांड के बाद पुलिस के साथ-साथ प्रशासन का एक्शन भी लगातार जारी है। पुणे शहर में अनुमति के बिना चलाए जा रहे कुछ रेस्टोरेंट और रूफटॉप पब को तोड़ दिया गया है। वहीं नशे में कार चलाकर दो इंजीनियर्स की जान लेने वाले नाबालिग आरोपी के बिल्डर पिता विशाल अग्रवाल समेत 5 को कोर्ट ने 24 मई तक हिरासत में भेज दिया है। स्थानीय कोर्ट ने दावा किया है कि पिता को पता था कि बेटा नाबालिग है, इसके बाद भी उन्होंने बेटे को पोर्श कार दी। इतना ही नहीं जांच में ये भी खुलासा हुआ कि बिल्डर पिता ने अपने बेटे को शराब पार्टी के लिए अपना क्रेडिट कार्ड भी दिया था। इस कार्ड से नाबालिग ने कुछ देर में ही हजारों खर्च कर दिए थे। ( Pune hit and run )
बेटे ने 90 मिनट में उड़ा दिए हजारों
जानकारी के अनुसार, रियल एस्टेट डेवलपर विशाल को पता था कि उसका बेटा नाबालिग है। फिर भी उसने बेटे को 2.50 करोड़ कीमत वाली बिना नंबर प्लेट की पोर्श कार दी। इसके साथ ही पब में शराब पार्टी के लिए अपना क्रेडिट कार्ड भी दिया था। इस कार्ड से आरोपी बेटे ने 90 मिनट में लगभग 48 हजार रुपए उड़ा दिए। अब कोर्ट ने विशाल ने ऐसा क्यों किया, इसके जवाब जानने के लिए उन्हें 2 दिन की पुलिस हिरासत में सौंपा है। ( Pune accident )
सवालों के घेरे में विशाल
- बच्चे को पॉकेट मनी किस रूप में खर्च करने के लिए दी जाती थी ?
- जिस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, वो सड़क पर कैसी उतरी ?
- केस दर्ज होने के बाद विशाल अग्रवाल क्यों फरार हो गया था?
- विशाल के पास फीचर फोन मिला। स्मार्ट फोन कहां हैं?